मंगलवार, 22 अगस्त 2017

'कीट ज्ञान की पाठशाला में एक दिन के विद्यार्थी बनेंगे भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी'

जहरमुक्त खेती के मॉडल को देखने के लिए सितंबर में निडाना आएंगे वरिष्ठ नेता जोशीकार्यक्रम में हरियाणा के अलावा पंजाब के किसान भी होंगे शामिल
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बनाई रणनीति

नरेंद्र कुंडू 
जींद। थाली को जहरमुक्त बनाने के लिए जींद जिले से शुरू हुई कीट ज्ञान की मुहिम को बारिकी से समझने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी किसान खेत पाठशाला में एक दिन के विद्यार्थी बनेंगे। मुरली मनोहर जोशी सितंबर माह में जींद जिले के निडाना गांव का दौरा करेंगे। इसको लेकर कीटाचार्य किसानों ने कार्यक्रम की रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को शहर की अर्बन एस्टेट कॉलोनी स्थित जाट धर्मशाला में कीटाचार्य किसानों की एक बैठक हुई। इस बैठक में हरियाणा के अलावा पंजाब के किसानों ने भी भाग लिया। बैठक के दौरान रणनीति तैयार की गई कि भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी को बंद कमरे में मुहिम की जानकारी देने की बजाए खेतों में चल रही पाठशाला में ही मांसाहारी व शाकाहारी कीटों की पहचान करवाएंगे। इसके अलावा कीट ज्ञान की मुहिम को दूसरे प्रदेशों के किसानों तक पहुंचाने के लिए भी कीटाचार्य किसानों ने विचार-विमर्श किया।
गौरतलब है कि फसलों में कीटनाशकों के प्रयोग को कम कर खाने की थाली को जहरमुक्त बनाने के लिए जींद जिले के निडाना गांव में वर्ष २००८ में डॉ. सुरेंद्र दलाल ने किसान खेत पाठशाला की शुरूआत की थी। इस पाठशाला में किसानों को फसल में मौजूद मांसाहारी तथाा शाकाहारी कीटों की पहचान करव कर तथा उनके क्रियाकलापों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। ताकि किसान फसल में मौजूद कीटों से भयभीत होकर फसल में किसी प्रकार के कीटनाशक का प्रयोग नहीं करंे। निडाना गांव से शुरू हुई कीट ज्ञान की इस मुहिम से किसानों को काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इससे किसानों का कीटनाशकों पर खर्च तो कम हुआ ही है साथ में पैदावार में भी बढ़ौतरी हुई। फसल में कीटनाशकों का प्रयोग नहीं होने से किसानों को जहर से भी मुक्ति मिली। पिछले 9 वर्षों से चल रही यह मुहिम अब हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी फैल चुकी है। कीट ज्ञान की इस मुहिम को सरकार तक पहुंचाने के लिए गत माह जींद जिले के कीटाचार्य किसान भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष नरेश सिरोह के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मिले थे। मुरली मनोहर जोशी ने कीटाचार्य किसानों से सितंबर माह में निडाना में आकर किसान खेत पाठशाला का दौरा करने का आश्वासन दिया था। कीटाचार्य किसानों ने सोमवार को जाट धर्मशाला में बैठकर कर भाजपा नेता के दौरे की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई है। बराह खाप के प्रधान कुलदीप ढांडा तथा कीटाचार्य किसान रणबीर मलिक ने बताया कि मुरली मनोहर जोशी के साथ वह निरंतर संपर्क में हैं और जल्द ही निडाना के उनके दौरे का दिन व समय भी निश्चित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सितंबर में होने वाले इस कार्यक्रम में हरियाणा के साथ-साथ पंजाब के किसान भी इसमें शामिल होंगे। बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला भी किया गया है कि यह कार्यक्रम किसी बंद कमरे में करने की बजाए खेत में चल रही किसान पाठशाला में किया जाएगा। पाठशाला में मुरली मनोहर जोशी को किसानों की कार्य पद्धति से रूबरू करवाया जाएगा। ताकि उनकी मार्फत जल्द से जल्द उनकी मांग सरकार तक पहुंच सके। 

दूसरे प्रदेशों में भी चलेंगी पाठशालाएं

कीटाचार्य रणबीर मलिक तथा सेवानिवृत्त जिला बागवानी अधिकारी डॉ. बलजीत भ्याण ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से जींद के अलावा हिसार, फतेहाबाद, बरवाला तथा पंजाब के लगभग 10 जिलों में उनकी किसान खेत पाठशालाएं चल रही हैं। उनकी पाठशालाओं से हजारों किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर कीटनाशकों का प्रयोग छोड़ चुके हैं। किसान खेत पाठशालाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए अलग वर्ष हरियाणा व पंजाब के अलावा आस-पास के दूसरे प्रदेशों में भी किसान खेत पाठशालाएं चलाने की योजना तैयार की गई है। 
 

शनिवार, 5 अगस्त 2017

शीतकालीन सत्र में संसद में छाएगा निडाना का कीट ज्ञान का मॉडल

भाजपा के वरिष्ठ नेता जोशी हरियाणा के राज्यपाल व सीएम को चिट्टी लिखकर कीट मॉडल को प्रोत्साहित करने की करेंगे सिफारिस
--सितम्बर में कीट ज्ञान के मॉडल को देखने के लिए जींद आएंगे मुरली मनोहर जोशी

नरेंद्र कुंडू 

जींदजिले के निडाना गांव से शुरू हुई कीट ज्ञान की मुहिम आगामी शीतकालीन सत्र में संसद में चर्चा का विषय बनेगी। संसद में निडाना के कीट ज्ञान के मॉडल पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा इस दौरान सांसदों को भी कीटों का पाठ पढ़ाया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने इस मामले को सिरे चढ़ाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश सिरोह को जिम्मेदारी सौंपी है। संसद शीतकालीन सत्र से पूर्व मुरली मनोहर जोशी स्वयं निडाना आकर कीट ज्ञान मॉडल को देखेंगे। इस दौरान वह यहां के किसानों के साथ बैठक कर उनके अनुभव भी जानेंगे। वहीं कीट ज्ञान के इस मॉडल को प्रोत्साहित करने के लिए भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान ङ्क्षसह सोलंकी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चिट्टी भी लिखेंगे ताकि फसलों में अंधाधुंध प्रयोग होने वाले कीटनाशकों को रोककर खाने की थाली को जहरमुक्त बनाया जा सके। 


गौरतलब है कि गत दिवस डॉ. सुरेंद्र दलाल कीट साक्षरता मिशन का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश सिरोही के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिला था। इस दौरान बराह तपा के प्रधान कुलदीप ढांडा तथा समूह के प्रधान रणबीर मलिक ने भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि खाने की थाली को जहरमुक्त बनाने के लिए वर्ष 2008 में जींद जिले के निडाना गांव में कीट साक्षरता के अग्रदूत डॉ. सुरेंद्र दलाल ने यहां के किसानों के साथ मिलकर कीटों पर शोध शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ मिलकर 206 किस्म के कीटों की पहचान की। इनमें 163 किस्म के मांसाहारी तथा 43 किस्म के शाकाहारी कीट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि न तो कीट हमारे मित्र होते हैं और न ही शत्रु। पौधे अपनी जरूरत के अनुसार भिन्न-भिन्न प्रकार की गंध छोड़कर कीटों को आकर्षित करते हैं। जब उनकी जरूरत पूरी हो जाती है तो वह शाकाहारी कीटों को नियंत्रित करने के लिए मांसाहारी कीटों को आकर्षित कर लेते हैं। मांसाहारी कीट शाकाहारी कीटों को खाकर उन्हें स्वयं ही नियंत्रित कर लेते हैं। शाकाहारी कीटों को नियंत्रित करने के लिए कीटनाशकों की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि फसल में कीटनाशकों का प्रयोग करने से कीटों की संख्या कम होने की बजाए बढ़ती है। क्योंकि कीटनाशकों के छिड़काव से पौधे की गंध छोडऩे की क्षमता प्रभावित होती है। उन्होंने यह भी बताया कि फसलों में अत्याधिक कीटनाशकों का प्रयोग होने के कारण फसलों में जहर का स्तर लगातार बढ़ रहा है। हमारा खान-पान दूषित होने के कारण दिन-प्रतिदिन मनुष्य भिन्न-भिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ रहा है तथा कई प्रकार की लाइलाज बीमारियां अपने पैर पसार रही हैं। रणबीर मलिक ने बताया कि वर्ष 2008 में निडाना से शुरू हुई यह मुहिम अब हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी फैल चुकी है। यदि सरकार इस मुहिम को देशभर में लागू कर दे तो सरकार के हर वर्ष कीटनाशकों व रासायनिक उर्वरकों की सब्सिडी पर खर्च होने वाले करोड़ों रुपए बच जाएंगे। वहीं हमारा खान-पान भी दूषित नहीं होगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने किसानों के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक बातचीत कर व बारिकी से उनके अनुभव समझने के बाद संसद के शीतकालीन सत्र में कीटों की प्रदर्शनी लगाने तथा सांसदों को भी इस मुहिम से रूबरू करवाने का आश्वासन दिया। इसके लिए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश सिरोही को जिम्मेदारी भी सौंपी। वहीं उन्होंने हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल कप्तान ङ्क्षसह सोलंकी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चिट्टी लिखकर इस मुहिम को प्रोत्साहित करने का आश्वासन भी दिया। कीट ज्ञान के इस मॉडल को समझने के लिए भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने किसानों का जींद आने का निमंत्रण भी स्वीकार किया। भाजपा नेता सितंबर माह में स्वयं जींद आएंगे और किसानों के अनुभव सुनेंगे।