सोमवार, 8 जुलाई 2013

चूल्हे-चौके के साथ साथ महिला किसानों को कीट ज्ञान का पाठ पढ़ाएंगी कीटों की मास्टरनियां

सप्ताह के हर बुधवार को रधाना गांव में किया जाएगा महिला किसान खेत पाठशाला का आयोजन 

नरेंद्र कुंडू
जींद। थाली को जहरमुक्त करने की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कीटों की मास्टरनियां अब आस-पास के गांवों की महिलाओं को भी कीट ज्ञान का पाठ पढ़ाएंगी। तक सीमित रहने वाली महिलाओं को खेती किसानी के कार्य में निपुर्ण करने के लिए ललीतखेड़ा, निडाना तथा निडानी की महिलाओं द्वारा कीट साक्षरता के अग्रदूत डा. सुरेंद्र दलाल के नाम से सप्ताह के हर बुधवार को रधाना गांव में महिला किसान खेत पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। इस पाठशाला में रधाना गांव के साथ-साथ आस-पास के गांवों की महिलाओं को भी कीटों की पहचान करवाकर जहरमुक्त खेती के टिप्स दिए जाएंगे। महिलाओं की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कृषि विभाग द्वारा भी विशेष सहयोग दिया जाएगा। 
फसलों में अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग के कारण किसानों पर बढ़ते खर्च तथा रासायनिक उर्वरकों के अधिक प्रयोग से हो रही जीव हत्या को देखते कीट साक्षरता के अग्रदूत डा. सुरेंद्र दलाल ने 2008 में निडाना गांव से कीट ज्ञान क्रांति की मुहिम का शंखनाद किया था। डा. सुरेंद्र दलाल ने यहां के किसानों को फसल में मौजूद कीटों की पहचान करवाने के साथ-साथ कीटों के क्रियाकलापों पर गहन शोध किया था। किसानों द्वारा किए गए शोध में यह सिद्ध हो चुका है कि कीट फसल में न तो हानि पहुंचाने के लिए आते हैं और न ही लाभ पहुंचाने के लिए आते हैं। कीट तो फसल में केवल अपना जीवन यापन करने के लिए आते हैं। इसके बाद इस मुहिम को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए डा. सुरेंद्र दलाल ने महिलाओं को इस मुहिम में शामिल किया और वर्ष 2010 में निडाना गांव से ही पहली महिला किसान खेत पाठशाला की शुरूआत की। इसके बाद महिलाओं ने भी कीटों पर गहन अध्ययन किया और इसके बाद 2012 में ललीतखेड़ा से महिला किसान खेत पाठशाला की शुरूआत की। इस प्रकार निडाना, निडानी तथा ललीतखेड़ा गांव की 2 दर्जनभर
 ललीतखेड़ा गांव के खेतों में चल रही महिला पाठशाला का फाइल फोटो। 
 कीटों की मास्टरनियों के फोटो। 
के लगभग महिलाएं कीट ज्ञान का अध्ययन करते-करते कीटों की मास्टरनियां बन गई। अब कीटों की इन मास्टरनियों ने थाली को जहरमुक्त करने की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आस-पास के गांवों की महिलाओं को कीट ज्ञान का पाठ पढ़ाने का निर्णय लिया है। निडाना, निडानी, ललीतखेड़ा गांव की इन वीरांगनाओं द्वारा सप्ताह के हर बुधवार को रधाना गांव के जगमेंद्र के खेत में पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। 18 सप्ताह तक पाठशालाएं चलेंगी और इन पाठशालाओं में रधाना तथा आस-पास के गांवों की महिलाओं को फसल में मौजूद शाकाहारी तथा मांसाहारी कीटों की पहचान करवाने तथा कीटों के क्रियाकलापों की जानकारी देकर जहरमुक्त खेती के टिप्स दिए जाएंगे। कीटाचार्या पूनम मलिक, सविता मलिक, मीनी मलिक, गीता, कमलेश, राजवंती, बिमला तथा अंग्रेजो ने बताया कि किसान अधिक उत्पादन की चाह में फसलों में बेहता रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कर रहे हैं। फसल में अधिक उर्वरकों के प्रयोग से खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा बनती जा रही है। महिलाओं ने बताया कि अधिकतर किसानों को तो कीट तथा बीमारियों के बीच के अंतर के बारे में ही जानकारी नहीं है और जानकारी के अभाव में किसान भय व भ्रम के जाल में फंसकर बेजुबान कीटों की हत्या कर रहे हैं। इससे हमारे पर्यावरण के साथ-साथ हमारा खान-पान भी जहरीला होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को भय व भ्रम के इस चक्रव्यूह से बाहर निकलना है तो उन्हें कीट ज्ञान का सहारा लेना होगा। कीटों की मास्टरनियों की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कृषि विभाग द्वारा भी विशेष सहयोग दिया जाएगा।

जहरमुक्त खेती की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए विभाग ने तैयार की योजना

निडाना, निडानी तथा ललीतखेड़ा गांव की महिलाएं कीट ज्ञान के बूते पिछले 2-3 वर्षों से अच्छा उत्पादन ले रही हैं। इन महिला किसानों द्वारा अपनी फसलों में एक छटांक भी जहर का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इन महिलाओं की सफलता को देखते हुए कृषि विभाग ने इस मुहिम को पूरे जिले तथा जिले से बाहर फैलाने के लिए योजना तैयार की है। विभाग द्वारा आस-पास के गांवों में महिलाओं की पाठशालाएं लगवाई जाएंगी और उन पाठशालाओं में निडाना, निडानी तथा ललीतखेड़ा की महिलाओं को पढ़ाने के लिए भेजा जाएगा। इस सप्ताह से रधाना गांव में महिला पाठशाल का शुभारंभ किया जा रहा है। यहां पर महिलाओं को तकनीकी ज्ञान देने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। 
डा. रामप्रताप सिहाग, उप-निदेशक
 कृषि विभाग, जींद




रविवार, 7 जुलाई 2013

सफेद मक्खी का सबसे बड़ा भस्मासुर फलहारी बुगाडा

फलहारी बुगडे ने दी कपास की फसल में दस्तक 

नरेंद्र कुंडू 
जींद। कृषि विभाग के जिला उप-निदेशक डा. रामप्रताप सिहाग ने कहा कि जींद जिले के किसानों ने कीटों पर शोध का जो कार्य शुरू किया है, वह अपने आप में एक अनोखी पहल है। आज तक पूरे देश में कीटों पर इस तरह से कहीं भी शोध नहीं हुआ है। डा. सिहाग शनिवार को राजपुरा गांव के खेतों में आयोजित डा. सुरेंद्र दलाल किसान खेत पाठशाला के तीसरे सत्र में बतौर मुख्यातिथि किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ कामरेड फूलकुमार श्योकंद, ए.डी.ओ. डा. कमल सैनी भी विशेष रूप से मौजूद थे। पाठशाला में आसपास के 12 गांवों के किसानों ने अपनी अनुपस्थिति दर्ज करवाई। 
  पाठशाला में किसानों को सम्बोधित करते डी.डी.ए. डा. आर.पी. सिहाग।
कामरेड फूलकुमार श्योकंद ने कहा कि अगर किसानों को जहर से निजात हासिल करनी है तो उन्हें डा. सुरेंद्र दलाल द्वारा दिखाए गए कीट ज्ञान के रास्ते पर आगे बढ़कर कीटों के जीवनचक्र पर गहराई से अध्ययन करना होगा। श्योकंद ने कहा कि देश में जब हरित क्रांति ने दस्तक दी थी तो उसके साथ ही फसलों में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग भी तेजी से होने लगा था। इसके चलते 1975-76 में वैज्ञानिकों ने रासायनिक उर्वरकों से मनुष्य के स्वास्थ्य पर होने वाले कूप्रभाव पर खोज शुरू की थी। उस समय इस खोज पर लगभग 1900 वैज्ञानिक कार्य कर रहे थे लेकिन समय के साथ-साथ आज यह खोज बंद होती चली गई। पाठशाला के आरंभ में किसानों ने कीट अवलोकन किया और इसके बाद कीट बही खाता तैयार किया। किसानों ने बताया कि कपास के इस खेत में सफेद मक्खी की औसत प्रति पत्ता 2.7, हरे तेले की 1.7 और चूरड़े की 3.3 की औसत है। उन्होंने कहा कि अगर आंकड़े पर नजर डाली जाए तो इस वक्त सफेद मक्खी, हरा तेला और चूरड़ा फसल को नुक्सान पहुंचाने के सत्र से काफी नीचे है। किसानों ने बताया कि उन्होंने कीट अवलोकन के दौरान क्राइसोपा के अंडे, बच्चे और प्रौढ़ नजर आया। इसके अलावा फलहरी बुगड़ा, लेडी बर्ड बीटल, हंडेर बीटल, अंगीरा नामक मांसाहारी कीट भी फसल में मौजूद थे। किसान बलवान, रमेश, महाबीर, सुरेश ने बताया कि फलहरी बुगड़ा लाल रंग का होता है डेढ़ मिनट में 1 कीड़े का काम तमाम कर देता है। अगर हमारी फसल में फलहरी बुगड़ा मौजूद है तो हमें सफेद मक्खी से डरने की जरुरत नहीं है। लेडी बर्ड बीटल 17-18 किस्मों की होती हैं तथा अपने शरीर के बराबर तक के कीटों का मांस खा कर गुजारा करती हैं। अंगीरा एक मांसाहारी कीट है तथा मिलीबग के पेट में अपने अंडे देता है। अंगीरा के बच्चे मिलीबग को अंदर से खाना शुरू करते हैं। इससे मिलीबग का रंग गहरा लाल होना शुरू हो जाता है और धीरे-धीर वह नष्ट हो जाती है। एक अंगीरा अपनी ङ्क्षजदगी में लगभग 100 मिलीबग का काम तमाम कर देता है। हंडेर बीटल जमीन के अंदर रहकर जमीन को खोदती हैं। हंडेर बीटल एक प्रकार से फसल में निराई-गुडाई का काम करती हैं तथा बरसात के दिनों में जमीन में पानी अधिक होने के कारण यह जमीन से बाहर निकलती हैं। जमीन के बाहर आकर यह शाकाहारी कीटों को अपना शिकार बनाती हैं। 

सही होनी चाहिए जमीन की पी.एच.

डा. कमल सैनी ने कहा कि फसल की पैदावार जमीन की पी.एच. पर निर्भर करती है। अगर जमीन की पी.एच. 6.5 से 7.5 के बीच है तो वह जमीन कृषि के लिए सबसे उपयुक्त होती है। इस तरह की जमीन में किसी भी तरह का उर्वरक डालने की जरुरत नहीं होती। अगर जमीन की पी.एच. ज्यादा हो तो पौधा फासफोरस तथा सल्फर को तो जमीन से आसानी से ले लेगा लेकिन बाकी पोषक तत्वों का वह प्रयोग करने में सक्ष्म नहीं होगा।  

 कपास के पौधों पर कीटों का अवलोकन करते किसान।







गुरुवार, 4 जुलाई 2013

कपास की फसल में महिलाओं ने ढूंढ़े कुदरती कीटनाशी

शाकाहारी कीटों को नियंत्रित करने के लिए मांसाहारी कीटों ने दी फसल में दस्तक

नरेंद्र कुंडू  
फसल में अवलोकन के दौरान महिलाओं को मिला मांसाहारी कीट क्राइसोपा का अंड़ा।
फसल में कीटों का अवलोकन करती महिलाएं।
जींद। कीटाचार्या सविता मलिक ने कहा कि किसानों को अपनी कपास की फसल में मौजूद शाकाहारी कीटों से घबराने की जरुरत नहीं है। शाकाहारी कीटों को नियंत्रित करने के लिए कपास की फसल में अब मांसाहारी कीटों ने भी दस्तक दे दी है। सविता वीरवार को ललीतखेड़ा गांव के खेतों में आयोजित डा. सुरेंद्र दलाल महिला किसान खेत पाठशाला के दूसरे सत्र के दौरान पाठशाला में मौजूद महिलाओं को कीट ज्ञान का पाठ पढ़ा रही थी। इस अवसर पर बागवानी विभाग के जिला अधिकारी डा. बलजीत भ्याण, कृषि विभाग के ए.डी.ओ. डा. कमल सैनी, डा. शैलेंद्र चहल तथा डा. नेम कुमार भी विशेष रूप से मौजूद थे। पाठशाला की शुरूआत में महिलाओं ने कपास की फसल में मौजूद कीटों का अवलोकन किया। कीट अवलोकन के दौरान महिलाओं ने कपास की फसल में क्राइसोपा का अंडे भी देखे।
सविता मलिक ने कहा कि फसल में शाकाहारी तथा मांसाहारी 2 प्रकार के कीट होते हैं। पहले शाकाहारी कीट आते हैं तो उसके बाद उनको नियंत्रित करने के लिए मांसाहारी कीट आते हैं। मलिक ने कहा कि पिछले सप्ताह पाठशाला में कीट अवलोकन के दौरान फसल में सफेद मक्खी, हरा तेला तथा चूरड़ा नामक शाकाहारी कीट नजर आए थे लेकिन इस पाठशाला में उन्हें क्राइसोपा के साथ-साथ कुछ अन्य मांसाहारी कीट भी नजर आए हैं, जो शाकाहारी कीटों को नियंत्रित करने में किसानों की सहायता करते हैं और किसानी भाषा में इन्हें कुदरती कीटनाशी के नाम से भी जाना जाता है। शीला ने बताया कि क्राइसोपा का बच्चा सफेद मक्खी, हरे तेले और चूरड़े को अपना भोजन बनाता है तथा
पाठशाला में महिलाओं को कीट ज्ञान का पाठ पढ़ाती कीटाचार्या।
इसका प्रौढ़ हर प्रकार के शाकाहारी कीट को अपना शिकार बनाता है। अगर फसल में प्रति पौधा एक भी क्राइसोपा मौजूद हो तो वह फसल में शाकाहारी कीटों को नियंत्रित करने में काफी है। कीटाचार्या अंग्रेजो, राजवंती ने बताया कि कीट अवलोकन के दौरान फसल में उन्हें शाकाहारी कीट मिलीबग के अलावा अंगीरा, डायन मक्खी तथा लाल चिचड़ी नामक मांसाहारी कीट भी नजर आए। अंगीरा मिलीबग के पेट में अपने अंडे देता है और इस प्रकार अंगीरा के बच्चों के पालन-पोषण में मिलीबग का काम तमाम हो जाता है। इसी प्रकार लाल चिचड़ी खून चूसकर मिलीबग का खात्मा करती है तथा डायन मक्खी फसल में अपना मचान बनाकर शाकाहारी कीटों का शिकार करती है। डायन मक्खी अपने डंक से शिकार के शरीर में एक अजीब तरह का तरल पदार्थ छोड़ती है और फिर उसके मास को उस तरल पदार्थ में मिलाकर उसके मास को डंक की सहायता से चूसती है। इस अवसर पर महिलाओं ने कीटों का बही खाता भी तैयार किया। इसमें सफेद मक्खी की औसत प्रति पत्ता 1.9, हरा तेला 1.3 तथा चूरड़ा 2.9 की थी। डा. कमल सैनी ने कहा कि बही खाते के आंकड़े के अनुसार अभी तक कपास के इस खेत में कोई भी कीट फसल को नुक्सान पहुंचाने के आंकड़े से कोसों दूर है। निडाना गांव की महिलाओं ने महिला किसान खेत पाठशाला को सुचारू रूप से चलाने के लिए 1100 रुपए की  सहायता दी।  

बुधवार, 3 जुलाई 2013

हरियाणा विद्यालय बोर्ड की लापरवाही

10वीं और 12वीं की रि-अपीयर के फार्म भरने वाले विद्यार्थी हुए परेशान
बोर्ड की वेबसाइट से रि-अपीयर का लिंक गायब

नरेंद्र कुंडू 
जींद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हजारों विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रह है। बोर्ड की नई योजना के तहत 10वीं तथा 12वीं के रि-अपीयर विद्यार्थियों को अपना फार्म ऑनलाइन भरना है, लेकिन बोर्ड की साइट में रि-पीयर फार्म भरने का लिंक ही नजर नहीं आ रहा है। यह लिंक 18 से 28 जून तक तो नजर आया लेकिन अब गायब है। रि-अपीयर फार्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई है लेकिन लिंक नहीं होने के कारण हजारों विद्यार्थी यह फार्म अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। बोर्ड नियमों के अनुसार जो विद्यार्थी 6 जुलाई तक फार्म अप्लाई नहीं कर पाए तो उसके बाद उनको जुर्माना लगेगा। यह जुर्माना एक हजार रुपए तक हो सकता है। यदि फिर भी फार्म अप्लाई नहीं हो सका तो विद्यार्थी परीक्षा में बैठने से वंचित रह सकते हैं।
गौरतलब है कि अब से पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में रि-अपीयर के फार्म डाक द्वारा भेजे जाते थे। इस वर्ष से बोर्ड ने नई सुविधा दी है। इसके तहत जिन विद्यार्थियों की 10वीं तथा 12वीं कक्षा में रि-अपीयर है, वे बोर्ड की साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को निर्धारित फीस बोर्ड के अकाउंट, जो कि पंजाब नेशनल बैंक का है, में जमा करवानी है तथा इसकी डिटेल साइट पर भरनी है। बोर्ड की साइट पर रि-अपीयर के लिए फार्म भरने का लिंक दिया हुआ है जोकि अब पूरी तरह से गायब हो चुका है। पिछले 4 दिन से विद्यार्थी इस लिंक को ढूंढ रहे हैं और साइबर कैफे के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन यह लिंक नहीं मिल रहा है। 18 जून से 28 जून तक को यह लिंक मिला लेकिन उसके बाद गायब हो गया। हजारों विद्यार्थी फार्म अप्लाई करने के लिए भटक रहे हैं। इस बारे में बोर्ड अधिकारी व कर्मचारी को संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं। उनका कहना है कि यह टैक्निकल फाल्ट है, जो जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा लेकिन कब तक ठीक होगा, यह पता नहीं है। यदि 6 जुलाई के बाद यह ठीक होता है, तो विद्यार्थियों पर जुर्माना लगना तय है, जिसका खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ेगा। बोर्ड की लापरवाही के कारण
हरियाणा बोर्ड की साईट का फोटो 
हजारों अभिभावक ठगे जाएंगे।

टोल फ्री नंबर भी दे गया जवाब

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर दिया गया है ताकि किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी तथा अभिभावक इस पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकें लेकिन पिछले काफी दिनों से यह टोल फ्री नंबर 18001804171भी खराब है। इस कारण भी अभिभावकों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। बोर्ड प्रशासन इस तरफ भी कोई ध्यान नहीं दे रहा ताकि नंबर को ठीक करवाया जा सके।

जल्द करवा दिया जाएगा समस्या का समाधान : सचिव

इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव डा. अनशज सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक तो यह दिक्कत नहीं आई है लेकिन फिर भी कोई परेशानी है तो वह इस बारे में तकनीकी लोगों को समस्या का समाधान करने के निर्देश देंगे और जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा

थाली को जहरमुक्त करने की मुहिम में ईगराह गांव के किसानों ने भी बढ़ाया हाथ

ईगराह गांव में भी शुरू हुई डा. सुरेंद्र दलाल किसान खेत पाठशाला

नरेंद्र कुंडू
जींद।किसानों को फसल में मौजूद शाकाहारी और मांसाहारी कीटों की पहचान करवाकर थाली को जहरमुक्त बनाने के लिए डा. सुरेंद्र दलाल द्वारा शुरू की गई कीट ज्ञान की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए अब ईगराह गांव के किसान आगे आए हैं। अधिक से अधिक किसानों को कीट ज्ञान अर्जित करवाकर इस मुहिम के साथ जोडऩे के लिए ईगराह गांव के किसानों ने अपने स्तर पर निडाना, ललीतखेड़ा और राजपुरा भैण गांव के किसानों की तर्ज पर ईगराह गांव में भी डा. सुरेंद्र दलाल के नाम से किसान खेत पाठशाला की शुरूआत की है। ईगराह गांव के किसान रमेश के खेत में  पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के हर मंगलवार को लगातार 18 सप्ताह तक पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। कृषि विभाग के एस.एम.एस.एंड आई. देवेंद्र बाजवा ने किसानों को राइटिंग पैड व पैन देकर पाठशाना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ कृषि विभाग के  ए.पी.पी.ओ. डा. अनिल नरवाल, ए.डी.ओ. डा. पवन भारद्वाज और डा. कमल सैनी भी विशेष रूप से मौजूद थे। कृषि विभाग के अधिकारियों के पाठशाला में पहुंचने पर किसानों की तरफ से कीटाचार्य मनबीर रेढ़ू ने विभाग के अधिकारियों का स्वागत किया। 
पाठशाला का सुभारम्भ करते मुख्यातिथि
पाठशाला के शुभारंभ अवसर पर किसानों की तादात को देखते हुए मुख्यातिथि देवेंद्र बाजवा ने कहा कि पाठशाला के प्रति किसानों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस पाठशाल से किसान फसल में मौजूद मांसाहारी तथा शाकाहारी कीटों की पहचान तथा उनके क्रियाकलापों के बारे में ज्ञान हासिल कर फसलों में रासायनिकों पर होने वाले अपने खर्च को तो कम कर ही सकेंगे, साथ-साथ देश को जहर मुक्त खाद्यान्न प्रदान कर स्वास्थ्य पर अप्रत्यक्ष रूप से खर्च होने वाले धन को भी बचाएंगे। पाठशाला के आरंभ में किसानों ने 5-5 किसानों के 5 ग्रुप बनाकर कपास की फसल में कीटों का अवलोकन किया। कीट अवलोकन के बाद कीट बही खाता तैयार कर कीटों के नुक्सान पहुंचाने के स्तर का आकलन किया। कपास की फसल में मौजूद कीटों के बारे में जानकारी हासिल कर किसान फूले नहीं समा रहे थे। किसानों ने कहा कि जानकारी के अभावा में वे आज तक कीटों को अपना दुश्मन समझते थे और फसल में कीटों की बढ़ती तादात से घबराते थे। कीटों को लेकर उनके मन में भय व भ्रम की स्थित बनी हुई थी लेकिन पाठशाला में आने के बाद कीटों के प्रति उनकी घबराहट खत्म हो गई है। किसानों ने बताया कि कीट अवलोकन के दौरान उन्होंने क्राइसोपा के अंडे तथा बच्चे देखे। इसके अलावा उन्होंने एक लाल चिचड़ी नामक कीट को हरे तेले का खून चूसते हुए भी देखा। किसानों ने कहा किमंगलवार को पाठशाला में उनके सामने कीटों की जो तस्वीर उभर कर आई है उससे यह बात साफ हो गई है कि फसल के लिए कोई भी कीट नुक्सानदायक नहीं हैं। कीट तो फसल में केवल अपना जीवन यापन करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि कीटों को नियंत्रित करने में कीट ही सबसे बड़ा हथियार हैं। इस अवसर पर पाठशाला में लगभग 35 किसान भी मौजूद थे।

कपास की फसल में कीटों का अवलोकन करते किसान 


रविवार, 30 जून 2013

कुदरत के साथ छेड़छाड़ रोकनी है तो कीट ज्ञान हासिल करें किसान : ढुल

किसान खेत पाठशाला के दूसरे सत्र में किसानों को फसल में नजर आए नए कीट

नरेन्द्र कुंडू 
जींद। पृथ्वी पर जीवन यापन के लिए मौजूद सभी सुविधाएं कुदरत का इंसान को एक अनोखा तोहफा हैं लेकिन आज इंसान अपने स्वार्थ के वशीभूत होकर कुदरत के इस अनमोल तोहफे के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इसलिए भविष्य में इंसान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना होगा। अगर किसानों को कुदरत का साथ देना है तो उन्हें कीट ज्ञान हासिल करना होगा। यह बात ढुल खाप के प्रधान इंद्र सिंह ढुल ने शनिवार को राजपुरा भैण गांव में आयोजित डा. सुरेंद्र दलाल कीट साक्षरता किसान खेत पाठशाला के दूसरे सत्र के दौरान किसानों को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उनके साथ चहल खाप के प्रतिनिधि दलीप सिंह चहल और डा. सुरेंद्र दलाल के पुत्र अक्षत भी मौजूद थे। पाठशाला की अध्यक्षता बराह तपा के प्रधान कुलदीप ढांडा ने की तथा संचालन कृषि विकास अधिकारी डा. कमल सैनी ने किया। पाठशाला में राजपुरा भैण, ईंटल कलां, ईंटल खुर्द, निडाना, निडानी, रधाना, ईगराह, रामराये, चाबरी, ललीतखेड़ा सहित दर्जनभर गांवों के किसानों ने कपास की फसल में मौजूद कीटों पर रिसर्च किया। पाठशाला के आरंभ में सभी किसानों ने कीट बही खाता तैयार करने के लिए कपास की फसल में मौजूद मांसाहारी तथा शाकाहारी कीटों का आंकड़ा दर्ज किया। 
पाठशाला के आरंभ में किसानों ने फसल में कीटों का अवलोकन कर कीट बही खाता तैयार किया। कीट बही खाते में सफेद मक्खी की औसत प्रति पत्ता 1.9, हरे तेले की 1.8 और चूरड़े की 2.5 थी। किसानों ने बताया कि कीट बही खाते के अनुसार फसल में मौजूद शाकाहारी कीट कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई लक्ष्मण से कोसों दूर हैं। किसानों ने बताया कि शाकाहारी कीटों के साथ-साथ फसल में मांसाहारी कीट क्राइसोपा, क्राइसोपा के अंडे, फलहेरी बुगड़ा, बिंदुआ बुगड़ा, हंडेर बीटल तथा मकड़ी भी काफी संख्या में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इस बार कपास की फसल में कुछ नए कीट सलेटी भूंड, सुरंगी कीड़ा, टीडा भी नजर आए हैं। किसानों ने बताया कि कपास के इस खेत में कुल 4355 पौधे हैं और प्रति पौधा एक मांसाहारी कीट क्राइसोपा भी मौजूद है। एक क्राइसोपा 40 मिनट में 30 हरे तेलों तथा बुगड़े ढेड मिनट में 1 कीड़े का काम तमाम कर देते हैं। उन्होंने बताया कि कपास की फसल में किए गए रिसर्च के दौरान वह 43 किस्म के शाकाहारी तथा 161 किस्म के मांसाहारी कीटों की पहचान कर चुके हैं। डा. कमल सैनी ने बताया कि पृथ्वी पर सबसे पहले पौधों की उत्पति हुई थी। इसके बाद धरती पर कीटों ने दस्तक दी थी। क्योंकि जीवों को जीवित रहने के लिए आक्सिजन की जरुरत होती है और आक्सिजन की उत्पति का केवल एक मात्र साधन हैंपौधे। बिना पौधों के धरती पर जीवन संभव नहीं है। पृथ्वी पर पौधों की लगभग 3 लाख किस्म की प्रजातियां हैं। इनमें से अढ़ाई हजार किस्म के पौधों को किसान फसलों के रूप में जानते हैं । 
 पाठशाला के आरंभ में कीट बही खाता तैयार करने के लिए फसल में कीटों का अवलोकन करते किसान। 
डा. सैनी ने कहा कि फिजिक्स का नियम कहता है कि पृथ्वी पर जो वस्तु पैदा हुई है, वह कभी भी खत्म नहीं होती।  वह तो बस समय-समय पर अपना आकार बदलती रहता है। पृथ्वी में ऐसे सुक्ष्म जीवाणु हैं जो मृत जीव या बेकार की वस्तु को दोबारा से तोडफ़ोड़कर उसकी वास्तविक स्थिति में बदल देते हैं। प्रकृति अपने नियमानुसार ही किसी जीव को पैदा और नष्ट करती है। इसलिए हमें प्रकृति के साथ ज्यादा छेड़छाड़ करने की जरुरत नहीं है।उन्होंने कहा कि किसान भय व भ्रम के जाल में फंसकर कीटों को मारने में लगे हुए हैं, जबकि सच्चाई यह है कि कीड़ों को मारने की जरुरत नहीं है। अगर जरुरत है तो कीड़ों को पहचानने और उनके क्रियाकलापों को समझने की। जो केवल कीट ज्ञान से संभव है। बिना कीट ज्ञान के किसान भय व भ्रम की स्थिति से बाहर नहीं निकल सकते। उन्होंने कहा कि एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार अमेरीका ने तो प्रकृति के साथ बढ़ती छेड़छाड़ को रोकने के लिए पौधों के साथ किसी भी प्रकार की छेडख़ानी करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। कीटाचार्य मनबीर रेढ़ू और रामदेवा ने बताया कि कीट इंसान से ज्यादा ताकतवर होते हैं। इसलिए वह अपने ऊपर आने वाली विपत्ति को पहले ही भांप लेते हैं और अपने वंश को बचाने के लिए अपना जीवन चक्र छोड़ा कर अपने अंड़े देने की क्षमता में वृद्धि कर लेते हैं। उन्होंने सफेद मक्खी का उदहारण देते हुए कहा कि सफेद मक्खी का जीवन काल 72 दिन का होता है और यह एक सप्ताह में 100 से 150 अंडे देती है लेकिन आपदा के समय सफेद मक्खी अपने जीवनकाल को छोटा कर 21 दिन का कर लेती है। 

 पाठशाला में किसानों को सम्बोधित करते कृषि अधिकारी तथा मौजूद किसान।





शनिवार, 29 जून 2013

जाट आरक्षण आंदोलन की रणनीति पर आज लग सकती है खाप चौधरियों की मोहर

सोनीपत की नई अनाज मंडी में आयोजित बैठक में प्रदेशभर की खापों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

नरेंद्र कुंडू
जींद। केंद्र सरकार की नौकरियों में जाटों को आरक्षण दिलवाने के लिए शुरू किए जाने वाले आंदोलन की रणनीति पर आज खाप चौधरियों की मोहर लग सकती है। आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए शनिवार को सोनीपत की नई अनाज मंडी में सर्वजाट सर्वखाप आरक्षण समिति हरियाणा के सदस्यों द्वारा हरियाणा की खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है। बैठक के लिए प्रदेशभर की सभी खापों को आमंत्रित किया गया है। शनिवार को होने वाली बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
अब केंद्र में जाटों को आरक्षण दिलवाने के लिए खाप पंचायतें फिर से हुंकार भरने की तैयारी में जुट गई हैं। इस बार खाप चौधरियों ने आरक्षण के लिए आंदोलन शुरू करने के लिए जाटों का गढ़ माने जा रहे जींद की बजाए मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से आंदोलन चलाने की रणनीति तैयार की है। इसके लिए खाप चौधरियों ने शनिवार को सोनीपत की नई अनाज मंडी में प्रदेशभर की खाप पंचायतों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में आंदोलन की पूरी रुपरेखा तैयार की जाएगी तथा दूसरे प्रदेश के जाटों को भी आंदोलन में शामिल करने की योजना बनाई जाएगी। सोनीपत में बैठक  के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री के गृह जिले में सेंध लगाकर आरक्षण के लिए सरकार पर दबाव बनाना है। हालांकि इससे पहले दिसंबर 2012 में भी खापों के चौधरी पुराने रोहतक जिले के लोगों को जाट आंदोलन से जोडऩे का प्रयास कर चुके हैं लेकिन उस दौरान वहां के जाटों पर खापों का यह फार्मूला ज्यादा सफल नहीं हो सकता था। अब एक बार फिर से खाप प्रतिनिधि उसी फार्मूले को दोहराने जा रहे हैं। खाप प्रतिनिधियों द्वारा तैयार किए गए आरक्षण के एजैंडे के अनुसार अगर जाटों का काफिला एक लाख से अधिक होता है तो दिल्ली को चारों तरफ से घेरने की घोषणा जाट चौधरी कर सकते हैं। अगर जाटों को यह महसूस हुआ कि जाटों की हाजिरी आंदोलन में कम रहेगी तो फिर उन्होंने इसका विकल्प दिल्ली के जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने के तौर पर तैयार किया है। फिलहाल खाप प्रतिनिधियों द्वारा आंदोलन आगामी रणनीति की घोषणा नहीं की जाएगी। इस बैठक के माध्यम से खाप चौधरी आरक्षण को लेकर खापों की नबज टटोलने का काम करेंगे। आंदोलन की रूपरेखा व स्वरूप को लेकर खाप प्रतिनिधियों द्वारा भविष्य में बैठक का आयोजन किया जाएगा। सोनीपत की बैठक में तो खाप चौधरियों को आंदोलन में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

नए सिरे से आंदोलन शुरू किया जाएगा।

सर्वजाट सर्वखाप आरक्षण समिति हरियाणा के प्रवक्ता सूबे सिंह सैमाण ने बताया कि केंद्र में जाटों को आरक्षण दिलवाने के लिए नए सिरे से आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके लिए सोनीपत में प्रदेशभर की खापों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में जाट आरक्षण आंदोलन पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद आंदोलन की रुपरेखा तैयार कर सभी खाप प्रतिनिधियों को आंदोलन में लोगों को एकजूट करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

पुलिस के हाथ लगी सफलता

एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश

जिले में चोरी की 45 घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली

नशे की पूर्ति के लिए देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम

नरेंद्र कुंडू
जींद। शुक्रवार को जींद पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पिछले लंबे समय से शहर के लोगों तथा पुलिस महकमे के लिए सिरदर्द बन चुके एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पूछताछ में 45 चोरियों की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछा कर रही है। पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी स्मैक के नशे की पूर्ति  के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोर गिरोह के पकड़े जाने के बाद शहर के लोगों ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है।
पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से यह गिरोह जींद जिले में पूरी तरह से सक्रीय था। जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों के कारण यह चोर गिरोह जिले के लोगों तथा जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इस चोर गिरोह ने जींद जिले के साथ-साथ अन्य कई जिलों में भी वाहन चोरी के अलावा घरों में सेंध लगाकर भारी मात्रा में नकदी तथा जेवरात चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस को पिछले काफी समय से इस गिरोह की तलाश थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देर शाम रोहतक रोड पुलिस चौकी के इंचार्ज राजेन्द्र सिंह अपने कर्मचारियों के साथ गश्त कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली की हांसी रोड स्थित बीड़ में कुछ व्यक्ति वाहनों व राहगिरों को लूटने की फिराक में हैं। इससे पहले की चोर किसी अन्य बड़ी घटना को अंजाम दे पाते तभी चौकी इंचार्ज ने अपने दलबल के साथ मौके पर छापेमारी की और गिरोह के 3 सदस्यों को काबू कर लिया। पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्यों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने जींद जिले में चोरी की 45 घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। पुलिस ने इस गिरोह से 315 बोर का एक पिस्तौल, एक कारतूस व एक लोहे का सरिया तथा एक बाइक बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान गांव निडाना निवासी प्रवेश उर्फ भिंडा, गांव नगूरां निवासी धर्मबीर उर्फ भोलू, इंप्लाइज कालोनी निवासी जलदीप के रूप में बताई। पुलिस पूछताछ में जिले में कम से कम 16 बाइक चोरी करने तथा 6 दुकानों से इन्वर्टर चोरी और मकानों के ताले तोड़कर उनमे से नकदी व जेवरात चुराने की बात भी कबूली है। पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई अन्य घटनाओं से पर्दा उठने की संभावनाएं जताई जा रही है। चोर गिरोह के सदस्य नशे के आदी हैं और अपने नशे की पूर्ति लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोर गिरोह का पर्दाफाश होने से पुलिस के साथ-साथ जिले के लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

अभियान तेज करने के लिए पुलिस को दिए निर्देश

शुक्रवार को बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस को जिले में बढ़ रही चोरी की वारदातों की जड़ का पता चल गया है। पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्यों ने कबूल किया है कि वह नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी की घटनाओं में नशेडिय़ों का हाथ होने की बात पुलिस प्रशासन के सामने उजागर होने के बाद पुलिस ने अब नशेडिय़ों तथा नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाने का मन बनाया है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी एस.एच.ओ को अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में नशामुक्ति अभियान चलाएं और नशे का कारोबार करने वाले लोगों की धरपकड़ तेज करें के स्पष्ट निर्देश दिए हैं, ताकि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाकर चोरी की घटनाओं को भी रोका जा सके।
 पुलिस हिरास्त में मौजूद पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्य। 

 चोर गिरोह और नशेडिय़ों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

अन्य चोर गिरोहों को पकडऩे के लिए पुलिस द्वारा और भी तेजी से अभियान चलाया जाएगा। ऐसे शातिर बदमाशों को जल्द ही काबू किया जाएगा। चोरों को पकडऩे के साथ-साथ पुलिस नशे के खिलाफ भी अभियान चलाएगी। क्योंकि नशेड़ी किस्म के युवक ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्य स्मैक के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
बलवान सिंह राणा
पुलिस अधीक्षक, जींद


शुक्रवार, 28 जून 2013

खेती में पुरुषों से ज्यादा होता है महिलाओं का योगदान : ढांडा

विधिवत रूप से ललीतखेड़ा में हुआ महिला किसान खेत पाठशाला का शुभारंभ

जिला कृषि उपनिदेशक तथा जिला बागवानी अधिकारी सहित कई अधिकारियों ने की पाठशाला में शिरकत

नरेंद्र कुंडू  
जींद। इतिहास गवाह है कि खेती की खोज सबसे पहले महिलाओं ने की थी और आज भी खेती के कार्यों में पुरुषों से ज्यादा योगदान महिलाओं का है। एक सर्वे के अनुसार पुरुष खेती का सिर्फ 25 प्रतिशत कार्य ही करते हैं, जबकि बाकी बचा हुआ 75 प्रतिशत कार्य महिलाएं निपटाती हैं। यह बात बराह तपा के प्रधान कुलदीप ढांडा ने वीरवार को ललीतखेड़ा गांव में डा. सुरेंद्र दलाल कीट साक्षरता महिला खेत पाठशाला के शुभारंभ अवसर पर महिला किसानों को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर पाठशाला में मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद डा. सुरेंद्र दलाल की धर्मपत्नी कुसुम दलाल ने महिला किसानों को राइटिंग पैड तथा पैन देकर पाठशाला का शुभारंभ किया। जिला कृषि उपनिदेशक डा. आर.पी. सिहाग, जिला बागवानी अधिकारी डा. बलजीत भ्याण, ज्ञान-विज्ञान समिति से सोहनदास, निडाना स्कूल के मुख्याध्यापक धर्मबीर सिंह, ए.डी.ओ. डा. कमल सैनी, डा. नेमकुमार, डा. यशपाल भी विशेष रूप से मौजूद थे।
जिला कृषि उपनिदेशक डा. आर.पी. सिहाग तथा जिला बागवानी अधिकारी डा. बलजीत भ्याण ने कहा कि निस्वार्थ सेवा भाव से शुरू किया गया कोई भी कार्य अवश्य ही पूरा होता है। ललीतखेड़ा, निडाना तथा निडानी की महिलाओं ने कीटों को बचाने तथा थाली को जहरमुक्त बनाने की जो मुहिम शुरू की है, वह किसी व्यक्ति विशेष की मुहिम नहीं है। यह तो पूरे समाज की मुहिम है। कृषि विकास अधिकारी डा. कमल सैनी ने कहा कि कीटों की पहचान का काम सबसे आसान काम है। अगर किसान प्रतिदिन 1 घंटा भी अपनी फसल में मौजूद कीटों का अवलोकन कर उनके क्रियाकलापों की जानकारी जुटाए तो कुछ ही दिन में वह कीटाचार्य बनकर फसल में प्रयोग होने वाले रासायनिक उर्वरकों के खर्च को कम कर सकता है। डा. सैनी ने कहा कि हमारे शास्त्रों में जीव हत्या को सबसे बड़ा पाप माना गया है लेकिन किसान भय व भ्रम के जाल में फंसकर निरंतर इस पाप में भागीदार बन रहे हैं। डा. सैनी ने कहा कि कीटों का प्रकृति के साथ बड़ा गहरा रिश्ता है। इसलिए हमें इस रिश्ते की अहमियत को समझते हुए प्रकृति और कीटों को बचाने के लिए कीट ज्ञान अर्जित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निडाना, निडानी तथा ललीतखेड़ा गांव की महिलाओं द्वारा पिछले 3 वर्षों से जो महिला
 महिला किसानों को राइटिंग पैड तथा पैन देकर पाठशाला का शुभारंभ करती मैडम कुसुम दलाल।
पाठशाला चलाई जा रही है, वह एक तरह से अनोखी मुहिम है। क्योंकि पूरे उत्तर भारत में खेती के क्षेत्र में कहीं पर भी महिलाओं की कोई पाठशाला नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि आज कीट ज्ञान क्रांति के जन्मदाता डा. सुरेंद्र दलाल हमारे बीच नहीं है। उनकी कमी उन्हें हमेशा खलती रहेगी। डा. सुरेंद्र दलाल के देहांत के बाद से इस मुहिम को आगे बढ़ाने की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के कंधों पर है। इसलिए महिलाओं को इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए तहदिल से अपना सहयोग देना होगा। महिला किसान मीनी मलिक ने बताया कि यहां की महिलाएं वर्ष 2010 से इस मुहिम से जुड़ी हुई हैं। 15 जून 2010 को निडाना के खेतों महिला किसान खेत पाठशाला की शुरूआत हुई थी। उन्होंने बताया कि कपास की फसल में सबसे पहले शाकाहारी कीट के रूप में चूरड़ा आता है और इसके बाद हरातेला तथा सफेद मक्खी दस्तक देती हैं। शाकाहारी कीटों के साथ ही मांसाहारी कीट भी फसल में आते हैं। सुदेश मलिक ने पाठशाला के महत्व के बारे में बताया तथा पाठशाला को आगे बढ़ाने के लिए 1100 रुपए की आर्थिक सहायता दी। कुसुम दलाल ने महिला किसानों को पाठशाला को आगे बढ़ाने के लिए उनकी तरफ से हर संभव सहायता देने का आह्वान किया। ज्ञान-विज्ञान समिति से आए सोहनदास तथा मुख्याध्याक धर्मबीर ने भी अपने विचार रखे। महिलाओं ने कीटों पर तैयार किए गए गीत 'कीडय़ां का कट रहया चाला ऐ मैने तेरी सूं, देखया ढंग निराला ऐ मैने तेरी सूं' तथा 'मैं बीटल हूं मैं कीटल हूं, तुम समझो मेरी मैहता को' गीत से पाठशाला का समापन किया। 
 पाठशाला में महिला किसानों को सम्बोधित करते कृषि विभाग के अधिकारी तथा मौजूद महिला किसान।


रविवार, 23 जून 2013

कीटों को नियंत्रण करने में कीट ही सबसे बड़ा हथियार : डा. सैनी

कहा, प्रकृति ने सभी जीवों के लिए तय किए हैं नियम 
पाठशाला में किसानों ने कीटों का अवलोकन कर सीखे जहरमुक्त खेती के गुर

नरेंद्र कुंडू
जींद। कीट साक्षरता के अग्रदूत डा. सुरेंद्र दलाल द्वारा थाली को जहरमुक्त बनाने के लिए जिले में शुरू की गई मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए शनिवार को कीट कमांडों किसानों तथा कृषि विभाग के सौजन्य से राजपुरा भैण गांव में किसान खेत पाठशाला का शुभारंभ किया गया। डा. सुरेंद्र दलाल के छोटे भाई विजय दलाल ने किसानों को कापी, पैन वितरित कर पाठशाला का शुभारंभ किया। कृषि विभाग के ए.डी.ओ. कमल सैनी तथा कीट मित्र किसान कमेटी के प्रधान रणबीर मलिक ने जहरमुक्त खेती की इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला बागवानी अधिकारी डा. बलजीत भ्याण, कृषि विभाग सफीदों उपमंडल के एस.डी.ओ. डा. सत्यवान आर्य, बराह तपा प्रधान कुलदीप ढांडा, चहल खाप के संरक्षक दलीप सिंह चहल, किसान क्लब के प्रधान राजबीर कटारिया विशेष रूप से मौजूद थे। 
डा. बलजीत भ्याण तथा डा. सत्यवान आर्य ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डा. सुरेंद्र दलाल की इस मुहिम को आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बराह तपा के प्रधान कुलदीप ढांडा तथा चहल खाप के संरक्षक दलीप  सिंह चहल ने खापों की तरफ से किसानों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने 5-5 किसानों के 6 ग्रुप बनाकर कपास की फसल में कीटों का अवलोकन किया। कीट अवलोकन के बाद कीट बही-खाता तैयार किया गया। किसान मनबीर रेढ़ू ने कहा कि फसल के उत्पादन में खेत में पौधों की पर्याप्त संख्या जरुरी है। रेढ़ू ने कहा कि एक एकड़ जमीन की लंबाई 220 तथा चौड़ाई 198 होती है। अगर किसान 3 बाई 3 की दूरी पर कपास के बीज की बिजाई करते हैं तो एक एकड़ में 73 लाइन बनेंगी और एक लाइन में 66 पौधे लगेंगे। इस प्रकार एक एकड़ में 4818 पौधे लगेंगे लेकिन उन्होंने पाठशाला के दौरान जिस खेत का अवलोकन किया है उस खेत में 4355 पौधे हैं और प्रत्येक पौधे पर औसतन 10 पत्ते हैं। इस पूरी फसल में कुल 43550 पत्ते हैं। पाठशाला में मौजूद किसानों द्वारा फसल के निरीक्षण के बाद तैयार किए गए बही खाते के आंकड़े के अनुसार पूरे खेत में कुल 46 हजार की संख्या में सफेद मक्खी और 46 हजार की संख्या में ही हरातेला तथा 60 हजार की संख्या में चूरड़ा फसल में मौजूद हैं। रेढ़ू ने बताया कि इसके अलावा इन कीटों को खाने वाले मांसाहारी कीट भी पूरी तादात में खेत में मौजूद हैं। 
 चार्ट पर कीटों का बही खाता तैयार करते किसान।
कपास के इस खेत में क्राइसोपा, क्राइसोपा के बच्चे, मकड़ी, बिंदुआ बुगड़ा तथा कातिल बुगड़ा भी मौजूद हैं। एक क्राइसोपा तथा एक बिंदुआ बुगड़ा एक दिन में 250-250 के करीब सफेद मक्खी, चूरड़े तथा हरेतेले का काम तमाम कर देते हैं और मकड़ी की खुराक तो इन सबसे ज्यादा है। इसलिए किसानों को फसल में मौजूद शाकाहारी कीटों से डरने की जरुरत नहीं है। किसान चतर  सिंह ने बताया कि कीट बही खाते के आंकड़ों के अनुसार इस खेत में प्रति पौधा 1.1 सफेद मक्खी, 1.1 हरातेला तथा 1.4 चूराड़ा की औसत आई है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार अगर कपास की फसल में प्रति पौधा सफेद मक्खी की औसत 6, हरेतेले की औसत 2 तथा चूरड़े की औसत 10 प्रति पत्ता हो तो ही ये शाकाहारी कीट फसल में नुक्सान पहुंचाने के सत्र पर होते हैं लेकिन आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अभी तक ये कीट हमारी फसल में नुक्सान पहुंचाने के सत्र से कोसों दूर हैं। डा. कमल सैनी ने कहा कि कीटों का आपसी तालमेल काफी अच्छा होता है। कपास की इस फसल में सूरा नामक कीट काफी तादात में मौजूद है। जबकि सूरा कीट सरसों की फसल का कीड़ा है लेकिन अब यह कीड़ा कपास की फसल में भी मौजूद है। सैनी ने बताया कि सूरा कीट के साथ-साथ उसका शिकारी कातिल बुगड़ा नामक मांसाहारी कीट भी काफी मात्रा में मौजूद है। इसलिए किसानों को इस कीट से भयभीत होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि कीट को नियंत्रण करने में कीट ही सबसे बड़ा हथियार होता है और प्रकृति ने पृथ्वी पर मौजूद सभी जीवों के लिए नियम तय किए हैं। इस अवसर पर पाठशाला में राजपुरा भैण, ईंटल,  सिंसर, छापड़ा, ईगराह, निडानी, निडाना, ललीतखेड़ा, रधाना, चाबरी, सिरसाखेड़ी गांवों से लगभग 50 किसान पाठशाला में मौजूद थे। 

पाठशाला के शुभारंभ अवसर पर किसानों को कापी, पैन देते विजय दलाल तथा फसल पर कीटों का अवलोकन करते किसान। 



गुरुवार, 20 जून 2013

मानव जाति पर कस रहा कैंसर का शिकंजा

कैंसर के कारण हर वर्ष मौत के मुंह में समा जाती हैं लाखों जिंदगियां

नरेंद्र कुंडू
जींद। कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी का शिकंजा मानव पर लगातार कसता जा रहा है। कैंसर के मरीजों की बेहताशा वृद्धि के कारण सम्पूर्ण मानव जाति परेशान है। आज कैंसर ने एक गंभीर चुनौति का रूप धारण कर लिया है। अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो हर वर्ष लगभग 6 करोड़ लोगों की मौत होती है और इनमें से अकेले 76 लाख लोग कैंसर के कारण काल का ग्रास बनते हैं। इसके अलावा 2 लाख 20 हजार लोग प्रति वर्ष पेस्टीसाइड प्वाइजनिग के कारण यानि जहर के सेवन से मरते हैं। अगर इसी संगठन की रिपोर्ट पर गौर फरमाया जाए तो कैंसर जैसी बीमारी का फैलने का मुख्य कारण सामने आता है किसानों द्वारा खाद्य पदार्थो यानि फसलों में कीटनाशकों का अंधाधुंध प्रयोग करना। डब्ल्यू.एच.ओ. की एक रिपोर्ट के अनुसार खेतों में कीटनाशकों के स्प्रे नहीं करने वाले किसानों के मुकाबले कीटनाशकों के स्प्रे करने वाले किसानों में कैंसर होने की संभावना संख्यकीय तौर पर ज्यादा है। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि देश में फसलों पर हर वर्ष 25 लाख टन पेस्टीसाइड का प्रयोग होता है। इस प्रकार हर वर्ष 10 हजार करोड़ रुपए खेती में इस्तेमाल होने वाले पेस्टीसाइडों पर खर्च हो जाते हैं। फसलों में अत्याधिक पेस्टीसाइड के इस्तेमाल से आज दूध, सब्जी, पानी तथा हर प्रकार के खाद्य पदार्थों पर जहर का प्रभाव बढ़ रहा है। इस प्रकार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हर रोज काफी मात्रा में जहर हमारे शरीर में प्रवेश कर हमारी प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर रहा है। पेस्टीसाइड के अत्याधिक प्रयोग से केवल कैंसर ही नहीं बल्कि हार्ट अटैक, शुगर, लकवा, पौरुष हीनता, सैक्स समस्या जैसी न जाने कितनी बीमारियां हमारे शरीर में घर कर रही हैं। यू.एस.ए. की पर्यावरण संरक्षण एजैंसी के अनुसार दुनिया में विभिन्न किस्म के पेस्टीसाइडों में से 68 किस्म के ऐसे फंजीनाशक, फफुंदनाशक, खरपतवार नाशक और कीटनाशक हैं जो कैंसर कारक सिद्ध हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी भारत में इन पेस्टीसाइडों का धड़ले से प्रयोग हो रहा है। देश में पेस्टीसाइड ने सबसे पहले काजू बैलट में दस्तक दी और उसके बाद कॉटन बैलट में भी पैर जमा लिए। इसके बाद धीरे-धीरे धान व सब्जियों की फसलों और अब तो हर तरह की फसलों में इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है और आज परिणाम हमारे सामने हैं। पंजाब में तो हालात और भी बुरे हैं। यहां बड़े-बड़े शहरों में ट्रेन के रूप में कैंसर एक्सप्रेस ही नहीं बल्कि टैक्सी स्टैंडों पर भी कैंसर के मरीजों को राजस्थान के बीकानेर में स्थित कैंसर के अस्पताल में लाने-लेजाने के लिए कैंसर टैक्सियों के नाम से गाडिय़ां आसानी से मिल जाती हैं। पंजाब में कैंसर के मरीजों की तादात बढऩे का मुख्य कारण है यहां पेस्टीसाइड का अत्याधिक इस्तेमाल। पंजाब के बाद अब हरियाणा भी कैंसर की चपेट में आ चुका है।फसलों से अधिक उत्पादन की चाह में किसान अंधाधुंध पेस्टीसाइडों का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन किसानों का यह लालच मानव जाति के लिए एक बड़ा खतरा बन रहा है। इसके लिए हम सारा दोष अकेले किसान को भी नहीं दे सकते, क्योंकि हमारी सरकार भी इसमें बराबर की जिम्मेदार है। इतने बड़े खतरे की दस्तक के बाद भी सरकार की नींद नहीं टूट रही है। इसी का परिणाम है कि आज स्वास्थ्य पर अप्रत्यक्ष रूप से हमारा खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। कैंसर जैसे बड़े खतरे को देखते हुए सबसे पहले कृषि विभाग को जागने की जरुरत है। इसके लिए कृषि विभाग को हरियाणा के जींद जिले के निडाना-निडानी के आस-पास के गांवों के किसानों से प्रेरणा लेने की जरुरत है। क्योंकि यहां के किसानों ने कीट ज्ञान की मशाल जलाकर किसानों को नई दिशा देने का काम किया है। यहां सैंकड़ों ऐसे किसान हैं, जो बिना कीटनाशकों के इस्तेमाल के अन्य किसानों से अच्छा उत्पादन लेकर लोगों की थाली को जहरमुक्त करने के प्रयास में लगे हुए हैं। अगर इन किसानों के अनुभव को सही नजरिये से देखा जाए तो किसानों को कीटनाशकों की नहीं बल्कि कीट ज्ञान की जरुरत है। फसलों में पाए जाने वाले कीटों की पहचान तथा उनके क्रियाकलापों को जानने की जरुरत है। क्योंकि कीट ज्ञान के हथियार के बिना इस पेस्टीसाइड के चक्रव्यूह को भेद पाना किसानों के लिए संभव नहीं है। 

मंगलवार, 18 जून 2013

जाटों को आरक्षण दिलवाने के लिए सर्वजाट खाप ने तैयार की नई रणनीति

नई रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए 29 को सोनीपत में होगी महापंचायत
दूसरे प्रदेशों में भी शुरू की जाएगी आरक्षण की लड़ाई

नरेंद्र कुंडू
जींद। भारत सरकार की नौकरियों में जाटों को आरक्षण दिलवाने के लिए सर्वजाट सर्वखाप हरियाणा के पदाधिकारी अब नए सिरे से आंदोलन शुरू करने के लिए रणनीति तैयार कर रही हैं। नई रणनीति के अनुसार इस बार आंदोलन हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों में भी चलाया जाएगा। इसके लिए दूसरे प्रदेशों के जाटों को एकजुट किया जाएगा। सर्वजाट सर्वखाप हरियाणा के प्रधान दादा नफे सिंह नैन ने सोमवार को आंदोलन की नई रणनीति की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार भारत सरकार की नौकरियों में जाटों को आरक्षण मिले बगैर यह आंदोलन समाप्त नहीं होगा। नई रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए 29 जून को सोनीपत में हरियाणा की सभी खापों की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसमें खाप चौधरी आगामी ठोस रणनीति तैयार करेंगे। खाप प्रतिनिधियों द्वारा नजदीक आ रहे लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखकर आंदोलन की चोट करने के मन से नई रणनीति तैयार की गई है। भारत सरकार की नौकरियों के साथ-साथ प्रदेश में जाटों को आरक्षण देने के लिए लागू की गई नीति का भी निरीक्षण किया जाएगा।  
सर्वजाट सर्वखाप के अध्यक्ष दादा नफेसिंह नैन ने कहा कि देशभर के जाटों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। किसानों के पास खेती योग्य जमीन कम हो गई है। जाटों को आरक्षण नहीं मिलने के कारण इनके बच्चों नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। इससे जाटों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो चली है। इस कारण जाट समुदाय अपने बच्चों को उच्च शिक्षा नहीं दिलवा पा रहा है। नैन ने कहा कि अब तो जाटों के पास सरकारी नौकरियां हासिल करने के लिए केवल आरक्षण का रास्ता ही बचा है। जाटों को आरक्षण तभी मिलेगा जब पूरे देश के जाट एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली में जाटों को आरक्षण दिया जा चुका है लेकिन भारत सरकार की नौकरियों में आरक्षण अभी तक नहीं दिया गया है। इसी कारण जाटों के युवक भारत सरकार की नौकरियों से वंचित हो रहे हैं। नैन ने बताया कि आरक्षण के आंदोलन को सफल बनाने तथा देशभर के जाटों को एकजुट कर आंदोलन में शामिल करने के लिए 29 जून को सोनीपत में हरियाणा की सभी खापों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में नई रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। प्रवक्ता सूबेसिंह सैमाण ने बताया कि प्रदेश में जाट आरक्षण को लेकर कुछ संगठनों से सहयोग लिया गया था लेकिन इन संगठनों में कोई खास दमखम दिखाई नहीं दिया। संगठन के पदाधिकारी बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन जब भीड़ के माध्यम से आंदोलन दिखाने की बारी आती है तो इनके पास मुठ्ठी भर लोग ही मिलते हैं। सैमाण ने बताया कि वे जाट संगठनों का विरोध नहीं कर रहे हैं। बल्कि उनकी हकीकत को ब्यां कर रहे हैं। सैमाण ने कहा कि एकाध संगठन तो काफी मजबूत है। बावजूद इसके अगर संगठन जाट आरक्षण के आंदोलन में सहयोग करेंगे तो उनको मना भी नहीं किया जाएगा। सैमाण ने कहा कि भारत सरकार की नौकरियों में आरक्षण की मांग के साथ-साथ प्रदेश में मिले जाटों को आरक्षण की नीति का भी निरीक्षण किया जाएगा। अगर निरीक्षण के दौरान आरक्षण नीति में कोई कमी नजर आती है तो उसे भी दूर करने के लिए आवाज उठाई जाएगी। 

अब कृषि विभाग के अधिकारियों को कीट ज्ञान के क, ख, ग, सिखाएंगी कीटों की मास्टरनियां

जहरमुक्त खेती की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कीटों की मास्टरनियों ने कृषि विभाग को भेजा पत्र

नरेंद्र कुंडू
जींद। थाली को जहरमुक्त करने के लिए किसानों को कीट ज्ञान का संदेश देने वाली कीटों की मास्टरनियां अब किसानों के साथ-साथ कृषि विभाग के अधिकारियों को भी कीट ज्ञान के क, ख, ग सिखाएंगी। इसके लिए निडाना, ललीतखेड़ा और निडानी की वीरांगनाओं ने कृषि विभाग जींद के उप-निदेशक डा. आर.पी. सिहाग को पत्र भेजकर उनकी इस मुहिम में सहयोग की मांग की है। उप-निदेशक ने महिलाओं की इस मांग को स्वीकार करते हुए विभाग के 5-5 अधिकारियों को सप्ताह में एक-एक दिन महिला किसान खेत पाठशाला ललीतखेड़ा तथा किसान खेत पाठशाला राजपुरा भैण में जाकर कीट ज्ञान अर्जित करने के निर्देश जारी किए हैं।
अज्ञान के कारण फसलों में उर्वकों का अंधाधुंध इस्तेमाल कर रहे किसानों को ज्ञान रुपी प्रकाश दिखाकर जहरमुक्त खेती के लिए प्रेरित करने के लिए कीट साक्षरता के अग्रदूत डा. सुरेंद्र दलाल ने वर्ष 2008 में निडाना गांव के खेतों से कीट क्रांति की मशाल जलाई थी। इसके बाद इस मुहिम को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए वर्ष 2010 में महिलाओं को भी इस मुहिम से जोड़कर निडाना से ही महिला किसान खेत पाठशाला की शुरूआत हुई थी। इस पाठशाला में निडाना तथा निडानी की वीरांगनाओं को कीट ज्ञान की ट्रेनिंग दी गई थी। इस पाठशाला से कीट ज्ञान की डिग्री लेने के बाद इन वीरांगनाओं ने इसी तर्ज पर वर्ष 2012 में ललीतखेड़ा गांव में महिला किसान खेत पाठशाला का सफल आयोजन किया था और कपास की फसल में आने वाले कीटों पर 20 सप्ताह तक सफल प्रयोग भी किए थे। पाठशाला में महिलाओं ने 208 कीटों की पहचान की। इसमें 47 शाकाहारी तथा 161 मांसाहारी कीट शामिल हैं। कीट ज्ञान के बूते ही महिलाओं ने फसल में बिना कीटनाशकों का प्रयोग किए अच्छा उत्पादन भी लिया। इस मुहिम में महिलाओं को आगे बढ़ाने में डा. सुरेंद्र दलाल की अहम भूमिका रही थी लेकिन दुर्भाग्यवश गंभीर बीमारी की चपेट में आने के कारण 3 माह तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 18 मई 2013 को किसानों के मसीहा डा. सुरेंद्र दलाल दुनिया से विदा हो गए। डा. सुरेंद्र दलाल के कुशल नेतृत्व के अभाव को भांपते हुए कीटों की इन मास्टरनियों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को इस मुहिम में अपना पथदर्शक बनाने की योजना तैयार की है। इसके लिए पाठशाला की आयोजक पूनम मलिक, सविता मलिक, मीनी मलिक, गीता देवी ने कृषि विभाग के आला अधिकारियों को पत्र भेजा है। निडाना, निडानी तथा ललीतखेड़ी की वीरांगनाओं द्वारा भेजे गए इस पत्र में कृषि विभाग जींद के उप-निदेशक डा. आर.पी. सिहाग को इस मुहिम से जुड़कर कीट ज्ञान की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करने की गुजारिश की है। उप-निदेशक ने महिलाओं की मांग को स्वीकार करते हुए इस मुहिम को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा उप-निदेशक ने विभाग से 5-5 अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन ललीतखेड़ा में चलने वाली महिला किसान खेत पाठशाला तथा राजपुरा भैण में चलने वाली किसान खेत पाठशाला में जाकर कीट ज्ञान अर्जित करने के निर्देश भी जारी किए हैं, ताकि कृषि विभाग के अधिकारी यहां की वीरांगनाओं से कीट ज्ञान के क, ख, ग सीखकर अधिक से अधिक किसानों को इस मुहिम से जोड़कर लोगों की थाली को जहरमुक्त करने में अपना योगदान दे सकें। कीट कमांडों किसानों द्वारा 22 जून से राजपुरा भैण में किसान खेत पाठशाला तथा ललीतखेड़ा, निडाना, निडानी की वीरांगनाओं द्वारा 27 जून से ललीतखेड़ा में महिला किसान खेत पाठशाला का श्रीगणेश किया जाएगा। खरीफ सीजन के दौराान लगातार 20 सप्ताह तक यह पाठशालाएं चलेंगी।
ललीतखेड़ा में चल रही महिला किसान खेत पाठशाला का फाइल फोटो। 

डा. सुरेंद्र दलाल ने किसानों को दिया कीट ज्ञान का अचूक हथियार

डा. सुरेंद्र दलाल ने थाली को जहरमुक्त बनाने के लिए जींद जिले के किसानों को कीट ज्ञान का अचूक हथियार दिया है। ललीतखेड़ा, निडाना, निडानी की महिलाओं तथा पुरुष किसानों ने उनके पास पत्र भेजकर इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग देने की अपील की है। विभाग द्वारा उनकी मांग को स्वीकार कर लिया गया है और उन्हें इस अभियान को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद दी जाएगी। कृषि विभाग के अधिकारियों को भी कीट ज्ञान हासिल करने के लिए इन पाठशालाओं से जोड़ा जाएगा। सप्ताह में 1 दिन विभाग के 5-5 अधिकारियों की ड्यूटी इन पाठशालाओं में लगाई जाएगी।
डा. आर.पी. सिहाग, उप-निदेशक
कृषि विभाग, जींद  


सोमवार, 17 जून 2013

लड़कियों के प्रति लोगों की सोच बदलने के लिए एक विधवा ने समाज को दिखाया आईना

बिना मां की लड़की को गोद लेकर दे रही है मां का प्यार
खुद की 2 बेटियां होने के बावजूद भी एक अनजान लड़की को लिया गोद
लड़कों की तरह कर रही है तीनों लड़कियों का पालन-पोषण

नरेंद्र कुंडू
जींद। आज देश में गिर रहे लिंगानुपात को सुधारने तथा लड़कियों के प्रति लोगों की सोच बदलने के लिए जींद जिले के धड़ौली गांव की एक अनपढ़ विधवा ने समाज को आईना दिखाने का काम किया है। धड़ौली गांव निवासी स्व. जगत सिंह की पत्नी शीलादेवी ने खुद की 2 लड़कियां होने के बाद भी एक बिना मां की गरीब लड़की को गोद लेकर समाज के सामने एक मिशाल पेश की है। अगर जिला प्रशासन शीला देवी के समाजहित के इस अनोखे प्रयास की तरफ ध्यान दे तो लड़कियों के प्रति लोगों की सोच बदलने में यह अनपढ़ महिला पूरे जिले के लिए रोल मॉडल की भूमिका निभा सकती है।
आज समाज में लड़कियों तथा महिलाओं पर बढ़ती आपराधिक वारदातों तथा लोगों की ओछी मानसिकता के कारण बढ़ रही कन्या भ्रूण हत्याओं के कारण देश के लिंगानुपात का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है। आज लड़का-लड़की के बीच असमानता की खाई लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के मामलों को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करने के प्रयास केवल अभियानों तक ही सीमित रह गए हैं। लाख कोशिशों के बावजूद भी इन जागरुकता अभियानों से कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आना कहीं न कहीं इस तरफ इशारा कर रहा है कि कन्या भ्रूण हत्या के नाम पर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान लोगों के लिए केवल सुर्खियों में बने रहने का एक माध्यम बन गए हैं। क्योंकि जागरुकता अभियानों पर लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी लोग इनसे कोई सबक नहीं ले रहे हैं लेकिन लड़कियों के प्रति लोगों की सोच बदलने के लिए जींद जिले के धड़ौली गांव की एक विधवा महिला आगे आई है। ग्रामीण परिवेश में रहने वाली स्व. जगत सिंह की पत्नी शीला देवी को खुद की 2 लड़कियां ज्योति (14) और प्रमिला (12) हैं। शीला देवी ने खुद की 2 लड़कियां होने के बाद भी एक ओर लड़की को गोद लेकर समाज के सामने एक मिशाल पेश की। इस महिला ने जिस लड़की को गोद लिया है, उस लड़की से इस महिला का न तो कोई खून का रिश्ता है और न ही यह इसकी किसी रिश्तेदारी से सम्बंध रखती है। खुद की 2 लड़कियां होने के बाद भी एक अनजान लड़की को अपनाकर शीला देवी ने इंसानियत का परिचय दिया है। यहां सबसे खास बात यह है कि शीला देवी अपनी तीनों ही लड़कियों को खिलाड़ी बनाना चाहती है। इसके लिए यह बकायदा तीनों लड़कियों को गांव के ही एक अखाड़े से कबड्डी का प्रशिक्षण दिलवा रही है और इसकी तीनों लड़कियां कबड्डी की बड़ी अच्छी खिलाड़ी हैं। इन तीनों लड़कियों में से 2 लड़कियां तो कबड्डी प्रतियोगिताओं में नैशनल स्तर तक अपना दमखम दिखा चुकी हैं और सबसे छोटी जो लड़की है अभी कबड्डी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। लड़कियों के प्रति शीला की सोच पूरी तरह से सकारात्मक है और यह अपनी तीनों लड़कियों का पालन-पोषण बिल्कुल लड़कों की तरह कर रही है। जुलाना हलके के किलाजफरगढ़ गांव की रीतू नामक जिस लड़की को शीला ने गोद लिया है, उसके सिर से मां का साया उठ चुका है और वह बिल्कुल ही गरीब परिवार से सम्बंध रखती है। रीतू के पालन-पोषण के साथ-साथ शीला देवी ने इसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी भी अपने कंधों पर ले रखी है। बी.ए. प्रथम वर्ष में पढ़ाई करने वाली रीतू भी शीला को अपनी मां और इसकी दोनों लड़कियों को अपनी सगी बहनों से भी ज्यादा प्यार करती है। रीतू का कहना है कि उसे यहां रहते हुए लगभग एक वर्ष से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन इस दौरान उसे कभी भी यहां परायापन महसूस नहीं हुआ है।
 शीला देवी का फोटो।

सड़क हादसे में हो गई थी पति और बेटे की मौत

धड़ौली गांव की शीला ने आज से लगभग 8 वर्ष पहले एक सड़क हादसे में अपने पति जगत सिंह तथा अपने बेटे को खो दिया था। जिस समय यह दुर्घटना घटी उस समय इनका पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। इस दर्दनाक सड़क हादसे में इनके परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई थी। इतने बड़े हादसे के बाद भी शीला ने अपना धैर्य नहीं खोया। शीला ने कड़ी मेहनत कर अपनी दोनों बेटियों का पालन-पोषण किया और अब पिछले वर्ष रीतू को गोद लेने के बाद से 3 लड़कियों का पालन-पोषण कर रही है। शीला का एक सपना है कि उसकी तीनों लड़कियां कबड्डी में देश के लिए गोल्ड मैडल लेकर आएं और गांव, जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन करें।

अखाड़े के लिए दान कर दी करोड़ों की जमीन 

धड़ौली गांव की शीला देवी एक अच्छी मां ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक महिला का भी फर्ज निभा रही है। शीला के पास खुद की 8 एकड़ जमीन थी लेकिन शीला ने इस 8 एकड़ जमीन में से करोड़ों रुपए कीमत की एक एकड़ जमीन बच्चों को खेल क्षेत्र में निपुर्ण करने के लिए अखाड़े को दान कर दी। जो जमीन शीला ने सालभर पहले दान की है आज उस जमीन में कृष्ण अखाड़ा चल रहा है और इस अखाड़े में आस-पास के दर्जनभर से ज्यादा गांवों के करीबन 100 लड़के व लड़कियां प्रशिक्षण लेने के लिए आते हैं। इस अखाड़े का कोच कृष्ण आर्य यहां लड़के तथा लड़कियों को निशुल्क कबड्डी और कुश्ती का प्रशिक्षण दे रहा है। इसकी बदौलत आज धड़ौली गांव की लड़कियों की कबड्डी की टीम पूरे प्रदेश में ख्याति प्राप्त कर चुकी है।
 अपनी तीनों बेटियों रीतू, ज्योति व प्रमिला के साथ शीला देवी।

खेतीबाड़ी के सहारे कर रही है लड़कियों का पालन-पोषण

धड़ौली गांव निवासी शीला देवी के पास खुद की लगभग 7 एकड़ जमीन है और इसी जमीन पर शीला खेतीबाड़ी कर अपना तथा अपनी बेटियों का गुजर-बसर कर रही है। शीला देवी की तीनों बेटियां रीतू, ज्योति व प्रमिला खेतीबाड़ी के काम में भी उसका बराबर का हाथ बटाती हैं।

उपेक्षा का दंश झेल रहा है शीला का परिवार

लड़कियों के प्रति लोगों की सोच बदलने के लिए पराई लड़की को अपनाकर समाज को आईना दिखाने वाली शीला का परिवार आज भी जिला प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं की उपेक्षा का दंश झेल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली इस विधवा ने भले ही आज इतनी बड़ी कुर्बानी दी हो लेकिन उसकी यह कुर्बानी न तो जिला प्रशासन को नजर आती है और न ही सामाजिक संस्थाओं को। कन्या भ्रूण हत्या के प्रति लोगों की सोच बदलने के लिए जागरुकता अभियानों पर करोड़ों खर्च करने वाले किसी भी सामाजिक संगठन के सदस्य ने आज तक एक बार भी शीला देवी के घर पर जाकर उसके इस सामाजिक कार्य के लिए उसकी पीठ नहीं थपथपाई है और न ही आज तक कभी भी जिला प्रशासन की तरफ से किसी कार्यक्रम में शीलादेवी को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया है।




सोमवार, 27 मई 2013

अब किसानों को कीट साक्षरता का पाठ पढ़ाएंगी खापें

कीटनाशक रहित खेती के लिए किसानों को प्रेरित करने के लिए शुरू करेंगी अभियान

नरेंद्र कुंडू
जींद। भले ही आज कीट साक्षरता के अग्रदूत डा. सुरेंद्र दलाल हमारे बीच नहीं रहे हों लेकिन डा. दलाल द्वारा जिले में शुरू की गई जहरमुक्त खेती के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए रविवार को हरियाणा की खाप पंचायतों ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। रविवार को डा. दलाल की शोक सभा में पहुंचे प्रदेशभर की बड़ी-बड़ी खापों के प्रतिनिधियों ने जहरमुक्त खेती की इस मुहिम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। इस तरह की सामाजिक मुहिम में खाप चौधरियों की आहुति से एक बार फिर से खाप पंचायतों का एक नया चेहरा समाज के सामने आया है। इससे पहले खाप पंचायतें कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीति को मिटाने के लिए अभियान चलाने का संकल्प भी ले चुकी हैं। 
काबिलेगौर है कि थाली को जहरमुक्त करने की मुहिम में जुटे कीटों के मित्र डा. सुरेंद्र दलाल पिछले 3 महीने तक संघन कौमा में रहने के बाद गत 18 मई को दुनिया से विदा हो गए थे। 19 मई को उनके पैतृक गांव नंदगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। रविवार को जींद के पटवार भवन में डा. दलाल को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया था। डॉ. दलाल को श्रद्धाजंलि देने के लिए प्रदेशभर की 100 से अधिक  बड़ी-बड़ी खापों के प्रतिनिधि यहां पहुंचे थे। शोक सभा में डा. दलाल को श्रद्धांजलि अपॢत करते हुए पालम नई दिल्ली खाप के प्रधान रामकरण ङ्क्षसह सोलंकी ने कहा कि कीटनाशक रहित खेती की जो मुहिम डा. दलाल ने निडाना गांव के खेतों से शुरू की थी उसको आगे बढ़ाना अब खाप पंचायतों की जिम्मेदारी है। क्योंकि पिछले लगभग 4 दशकों से कीटों तथा किसानों के बीच चली आ रही इस जंग को समाप्त करवाने के लिए यह मामला 26 जून 2012 को खाप पंचायत की अदालत में आ चुका है और खाप प्रतिनिधियों ने इस विवाद के समझौते के लिए इसे स्वीकार भी किया है। समझौते के प्रयास को लेकर मामले की तहत तक जाने के लिए खुद उनकी खापों के प्रतिनिधियों ने निडाना के खतों में आकर इस विवाद की गहराई से जांच की थी। बराह बाहरा के प्रधान कुलदीप सिंह ढांडा ने कहा कि उन्होंने डा. दलाल को कीटों पर शोध करते हुए बड़ी बारीकी से देखा था। उन्होंने बताया कि डॉ. दलाल ने अपने घर में कीटों की रक्षा के लिए प्रयोगशाला बना रखी थी। ढांडा ने कहा कि दलाल को सही मायने में खापें तभी श्रद्धाजंलि दें सकेगी, जब उनके मिशन को खापें आगे बढ़ाएंगी। इसके बाद कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला, ढुल के खाप इंद्र सिंह ढुल, बिनैन खाप के प्रवक्ता सूबेसिंह नैन, नंदगढ़ बारहा के होशियार सिंह दलाल, सांगवान खाप के कटार सिंह सांगवान, मान खाप के ओमप्रकाश मान, सतरोल खाप के  सूबेदार इंद्र सिंह समेत अनेक खापों के प्रधानों व प्रतिनिधियों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि डॉ. दलाल के मिशन को आगेे बढ़ाने की जिम्मेदारी खापें अपने ऊपर लें। मिशन की जिम्मेदारी खापें अपने ऊपर किस तरह से लेगी। इसका प्रस्ताव शोकसभा शुरू होने के करीब 3 घंटे बाद सर्वजाति सर्वखाप हरियाणा के प्रधान दादा नफेसिंह नैन लेकर आए। उन्होंने खाप प्रतिनिधियों को कहा कि आज भरी सभा में जो फैसला डॉ. सुरेंद्र दलाल को लेकर खापें करेंगी। उन पर खापों को खरा उतरना होगा। नैन की बातों पर सहमति जताते हुए पालम खाप नई दिल्ली के प्रधान रामकरण सिंह सोलंकी ने कहा कि दिल्ली प्रदेश में उनकी खाप सबसे बड़ी खाप है, और वे इस बात की जिम्मेदारी लेते हैं कि डॉ. सुरेंद्र के मिशन को आगे बढ़ाएगें। उन्होंने कहा कि डॉ. दलाल व्यक्ति नहीं विचार थे और विचार कभी भी मरते नहीं। उन्होंने कहा कि इन विचारों को ङ्क्षजदा रखने के लिए अब खापें अपना सहयोग देंगी। फरीदकोट पंजाब से आए खेती विरासत मिशन के अध्यक्ष उमेद दत्त ने कहा कि हरियाणा सरकार ने डा. दलाल के अमूल्य योगदान को देखते हुए कृषि विभाग में एक प्रयोगशाला बनानी चाहिए, जिसमें डा. दलाल द्वारा कीटों पर किए शोध के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए। इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय नई दिल्ली में शोध कर रहे छात्र धर्मबीर शर्मा ने बताया उनका गांव निडाना है और इसी गांव को डा. दलाल ने प्रयोगशाला बनाया हुआ था। इसलिए उनका डा. दलाल से कई बार कीटों के बारे में गहन विश्लेषण हुआ है। धर्मबीर ने बताया कि डॉ. दलाल उनके अप्रत्यक्ष रूप से गाइड बने रहे हैं। 

डा. दलाल के जीवन पर एक नजर

डा. सुरेंद्र दलाल का जन्म वर्ष 1960 में जींद जिले के गांव नंदगढ़ में किसान परिवार में हुआ। अपने बहन-भाइयों में सबसे बड़े सुरेंद्र के पिता सेवानिवृत्त सैनिक थे। 9वीं कक्षा तक गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करने के बाद डा. दलाल हाई स्कूल की शिक्षा के लिए सोनीपत के हिंदू हाई स्कूल चले गए। चौधरी चरण कृषि विश्वविद्यालय हिसार से बी.एस.सी. आनर्स किया। इसके बाद पौध प्रजनन में एम.एस.सी. व पी.एच.डी. की। इसके बाद वर्ष 2007 से राजपुरा तथा 2008 में निडाना गांव में किसानों के साथ मिलकर फसलों में पाए जाने वाले मांसाहारी तथा शाकाहारी कीटों पर शोध किया। 
 शोक सभा में डा. दलाल की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श करते खाप प्रतिनिधि।


डा. दलाल ने ता उम्र किसानों के लिए किया संघर्ष

प्रदेशभर के गणमान्य लोगों, खाप प्रतिनिधियों, कर्मचारी संगठनों तथा किसानों ने दी कीट साक्षरता के अग्रदूत को भावभीन श्रद्धांजलि

नरेंद्र कुंडू
जींद। कीट साक्षरता के अग्रदूत स्व. डा. सुरेंद्र दलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रविवार को रैडक्रास भवन के पास स्थित पटवार भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में प्रदेशभर के गणमान्य लोगों के अलावा 100 से अधिक खापों के बड़े-बड़े प्रतिनिधियों, पंजाब के प्रगतिशील किसानों तथा जिले के दर्जनभर से ज्यादा गांवों के कीट कमांडो पुरुष तथा महिला किसानों ने शामिल होकर स्व. डा. सुरेंद्र दलाल को भावभीन श्रद्धांजलि अर्पित की।
कामरेड फूल सिंह श्योकंद ने स्व. डा. दलाल के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. दलाल ने प्लांट ब्रिङ्क्षडग से पी.एच.डी. करने के बाद कीट साक्षरता पर रिसर्च कर एक प्रकार से लीक से हटकर काम किया है। उन्होंने निडाना गांव में 18 सप्ताह तक चली किसान खेत पाठशाला में 96 से अधिक खाप प्रतिनिधियों की उपस्थित दर्ज करवाकर खाप प्रतिनिधियों को भी राह दिखाने का काम किया था। कामरेड वीरेंद्र सिंह ने कहा कि डा. दलाल ने ता उम्र किसानों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने विकट परिस्थितियों का डट कर सामना किया लेकिन कभी भी अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए बराह कलां तपा के प्रधान कुलदीप ढांडा ने कहा कि डा. दलाल ने फसलों पर अपने सफल प्रयोग से यह सिद्ध करके दिखा दिया था कि कीटनाशकों के बिना खेती संभव है लेकिन कीटों के बिना खेती कतई संभव नहीं है, क्योंकि कीट फसलों में पर परागन में अहम भूमिका निभाते हैं। पंजाब से आए प्रगतिशील किसानों ने कहा कि पंजाब में अंधाधुंध कीटनाशकों के प्रयोगों के दूष्परिणाम अब वहां की जनता के सामने आने लगे हैं। वहां कैंसर तथा अन्य जानलेवा बीमारियां अपने पैर पसार चुकी हैं। उन्होंने अभी हाल ही में हुई एक रिसर्च के परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब के लोगों के खून 6 से 15 किस्म के कीटनाशकों के कण दौड़ रहे हैं। निडाना तथा ललितखेड़ा से आई महिला किसानों ने डा. सुरेंद्र दलाल के जनहित के कार्यों को देखते हुए उन्हें मरणोपरांत स्टेट अवार्ड देने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व विधायक आई.जी. शेर सिंह, जगबीर ढिगाना, राममेहर नम्बरदार और प्रदेशभर के तमाम कर्मचारी संगठनों तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।
 कीट साक्षरता के अग्रदूत स्व. डा. सुरेंद्र दलाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे खाप प्रतिनिधि तथा महिलाएं। 



शुक्रवार, 24 मई 2013

दुनिया से विदा हुए कृषि क्षेत्र के अग्रदूत डा. सुरेन्द्र दलाल

किसानों को कीट ज्ञान का पाठ पढ़ाकर नामुमकिन को कर दिखाया मुमकिन

ब्लॉग के माध्यम से विदेशियों को भी दिखाई नई राह

कीटनाशक कंपनियों के साथ छेड़ा था शीत युद्ध

नरेंद्र कुंडू
जींद। दुनिया को जहर मुक्त कृषि का संदेश देने वाले कृषि क्षेत्र के अग्रदूत डा. सुरेंद्र दलाल 18 मई को दुनिया से विदा हो गए। हरियाणा के हिसार जिले के जिंदल अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। डा. दलाल पिछले 3 माह से गंभीर बीमारी के चलते कोमा में थे। दिल्ली के फोर्टिज अस्पताल में उपचार के बाद डा. दलाल को हिसार के जिंदल अस्पताल में रैफर किया गया था। 19 मई को डा. दलाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नंदगढ़ (जींद) में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में प्रदेशभर के हजारों गणमान्य लोगों ने शामिल होकर नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। जैसे ही गांव में उनकी अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी पूरा नंदगढ़ गांव अपने डाक्टर के लिए फफक-फफक कर रो रहा था। महिलाओं ने घरों की खिड़कियों से घूंघट की आड़ से भरी आंखों से डा. दलाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनिय है कि हरियाणा प्रदेश के जिला जींद में डा. सुरेंद्र दलाल ने कृषि क्षेत्र को एक नई दिशा देने के लिए लीख से हटकर एक अलग मुहिम की शुरूआत की थी। उनका मानना था कि प्रकृति में संतुलन बनाने की स्वयं क्षमता है। कृषि क्षेत्र में भी बिना कीटनाशकों के छिड़काव व प्रकृति से छेड़छाड़ किए बिना अच्छी पैदावार ली जा सकती है। इसी संदेश को प्रमाणित करने के लिए उन्होंने जिला जींद के निडाना गांव में खेत पाठशाला के माध्यम से किसानों को जागरूक किया। डॉ. सुरेन्द्र दलाल की इस मुहिम का परिणाम यह रहा कि जिले के लगभग 500 किसानों ने फसलों में बिना कीटनाशक छिड़काव के लगातार पांच साल से रिकार्ड तोड़ पैदावार ली। जिसके चलते इसी मुहिम की प्रसिद्ध देश के कोने-कोने में फैल गई। उनका मानना था कि दुनियाभर की कृषि क्षेत्र की चुनिदा कंपनियां अपने निजी स्वार्थ के चलते किसानों को भ्रमित कर उनका शोषण कर रही हैं। डा. सुरेंद्र दलाल की इसी जिज्ञासा ने किसानों का मार्गदर्शन कर उन्हें जागरूक करने का काम किया। डा. सुरेंद्र दलाल का मामना था कि फसलों में 2 किस्म के कीट मौजूद होते हैं। इनमें एक किस्म शाकाहारी तथा दूसरी मांसाहारी कीटों की होती है। शाकाहारी तथा मांसाहारी कीट किसानों को लाभ या हानि पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि अपनी वंशवृद्धि के उद्देश्य से आते हैं और पौधे अपनी जरुरत के अनुसार भिन्न-भिन्न प्रकार की सुगंध छोड़कर शाकाहारी तथा मांसाहारी कीटों को अपनी सुरक्षा के लिए आमंत्रित करते हैं लेकिन कीटनाशक कंपनियां किसानों को शाकाहारी कीटों का डर दिखाकर भ्रमित कर उन्हें अपने मक्कड़ जाल में फांस लेती हैं और भोले-भाले किसान जानकारी के अभाव में शाकाहारी कीटों को अपना दुश्मन समझ बैठते हैं। अंधाधुंध कीटनाशकों का छिड़काव कर फसलों को बचाने में जुट जाते हैं। कंपनियों के निजी स्वार्थ के चलते ही पिछले लगभग 4 दशकों से कीटों और किसानों के बीच यह जंग छिड़ी हुई है और इस जंग में न जाने कितने किसान अपनी जान गंवा चुके हैं। फसलों में कीटनाशकों के अंधाधुंध इस्तेमाल से हमारी भोजन की थाली जहरयुक्त हो चुकी है।
बॉक्स

चुपके-चुपके निडाना के खेतों से हुई तीसरी क्रांति की शुरूआत

श्वेत क्रांति और हरित क्रांति ने देश की धरती पर दस्तक दी। हरितक्रांति की आड़ में रासायनिक कंपनियों ने भी देश के किसानों पर अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी। इसी का परिणाम है कि दुनियाभर के किसान यह मान बैठे हैं कि बिना कीटनाशकों के खेती संभव नहीं है लेकिन डा. सुरेंद्र दलाल ने लीक से हटकर कीट ज्ञान क्रांति की मशाल जलाई और यह सिद्ध कर दिखाया कि बिना कीटनाशकों का प्रयोग किए भी अच्छी पैदावार ली जा सकती है। डा. दलाल ने वर्ष 2008 में निडाना गांव के खेतों में पहली किसान पाठशाला की शुरूआत की थी। पहले पाठशाला के दौरान आधा दर्जन किसान ही उसकी मुहिम में जुड़ पाए थे, लेकिन उन किसानों द्वारा बिना कीटनाशक रहित खेती से रिकार्ड उत्पादन लिए जाने पर आसपास के किसान भी अचभित रहे गए और बाद में देखते ही देखते गांव निडाना तथा आसपास के दर्जनों गांवों के लगभग 500 किसानों ने कीटनाशक के खिलाफ शंकनाद किया और अपने खेतों में कीटनाशक के छिड़काव के बिना ही रिकार्ड उत्पादन किया। इस मुहिम को देखकर दुनिया के चुङ्क्षनदा वैज्ञानिकों ने यह दावा तक कर दिया था कि हरियाणा प्रदेश के जिला जींद के निडाना गांव के खेतों में चुपके-चुपके  तीसरी क्रांति की शुरूआत हो चुकी थी।

कृषि विभाग की फजिहत ने पैदा किया जनून

वर्ष 2002 में कपास की फसल में अमेरिकन सूंडी के प्रकोप ने देश के किसानों को भयभीत कर दिया था। कृषि विभाग भी किसानों को इस मुसिबत से निजात दिलाने में पूरी तरह से विफल रहा था। इस वर्ष किसानों ने कपास की फसल में 40-40 कीटनाशकों के स्प्रे किए थे। इसके बावजूद भी किसानों का उत्पादन बढऩे की बजाए घटा था। इससे किसानों के सामने भारी आॢथक संकट गहरा गया और किसान आत्महत्या करने पर विवश हो गए थे। इसी दौरान एक अंग्रेजी के न्यूज पेपर में एक लेख प्रकाशित हुआ और लेख में जमकर कृषि विभाग फजिहत हुई। इस अवधी में डा. सुरेंद्र दलाल कृषि विभाग में ए.डी.ओ. के पद पर कार्यरत थे। इसी ने डा. दलाल को सोचने पर मजबूर कर दिया। इसी का परिणाम है कि आज डा. दलाल के इस जनून की बदौलत ही जींद ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों के किसान जींद के किसानों से प्रशिक्षण लेने पहुंच रहे हैं। इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अमेरिक सूंडी के प्रकोप को खत्म करने के लिए असंभव माने जाने पर डॉ. सुरेन्द्र दलाल ने अपनी मुहिम के माध्यम से संभव करके दिखाया। जिसके बाद देश के बड़े-बड़े वैज्ञानिक उनकी मुहिम के कायल हो गए।

रामदेव भी थे डा. दलाल के कायल

योग गुरु बाबा रामदेव ने देश में और्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए देशभर के करीबन 12 चुनिन्दा कृषि वैज्ञानिकों को उत्तराखंड स्थित पतंजलि योगपीठ में आयोजित गोष्ठी में आमंत्रित किया था। इस गोष्ठी में सभी कृषि वैज्ञानिकों को अपने-अपने विचार रखने के लिए समय निर्धारित किया था लेकिन जैसे ही इस गोष्ठी में डा. सुरेंद्र दलाल ने बोलना शुरू किया तो मानों उनके लिए यह समय सीमा की शर्त समाप्त हो गई। डा. दलाल जैसे-जैसे उदहारण सहित अपने विचार गोष्ठी में रखते गए तो, वैसे-वैसे ही गोष्ठी मे मौजूद सभी बुद्धिजीवी लोगों की उत्सुकता बढ़ती चली गई। खुद बाबा रामदेव भी डा. दलाल को बोलने से नहीं रोक पाए। डा. दलाल के अनुभव को देखकर योग गुरु बाबा रामदेव ने उन्हें अपने साथ जोडऩे के लिए आमंत्रित किया लेकिन डा. दलाल को योगगुरु का यह आफर भी बंधन में बांध नहीं पाया। क्योंकि डा. दलाल का लक्ष्य तो केवल धरतीपुत्रों को जागरूक कर आत्म निर्भर बनाना था।

धरती से जुड़े हुए अधिकारी थे डा. दलाल

डा. सुरेंद्र दलाल एक कृषि से जुड़े हुए अधिकारी थे। डा. दलाल किसानों के साथ खेत की मेढ़ पर बैठकर अपनी रणनीति तैयार करते थे और किसानों के साथ अधिकारी की तरह नहीं एक किसान की तरह पेश आते थे। इसी का परिणाम था कि कोई भी किसान उनकी बात को न चहाकर भी टाल नहीं पाता था। डा. दलाल हवा में नहीं बल्कि धरातली फैसले लेने में काफी सक्षम थे।

डा. दलाल के मुख्य ब्लाग

1. कीट साक्षरता केन्द्र
2. अपना खेत अपनी पाठशाला
3. महिला खेत पाठशाला
4. प्रभात कीट पाठशाला
डॉ. सुरेन्द्र दलाल का फाइल फोटो। 
डॉ. सुरेन्द्र दलाल की महिला खेत पाठशाला में कीटों की पहचान करती महिलाएं।

किसान खेत पाठशाला में भाग लेती महिला किसान तथा कीटों के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. सुरेन्द्र दलाल।







सोमवार, 20 मई 2013

......ऐसी करणी कर चले तुम हंसे जग रोए


दुनिया को कीटनाशक रहित खेती का संदेश दे गए कीट क्रांति के जन्मदाता

नरेंद्र कुंडू
जींद। 'जब तुम दुनिया में पैदा हुए जग हंसा तुम रोए, ऐसी करणी कर चले तुम हंसे जग रोए'। ऐसी ही करणी कर कीट क्रांति के जन्मदाता डा. सुरेंद्र दलाल करके दुनिया से विदा हो गए। उनकी पूर्ति समाज भले ही न कर पाए लेकिन वो जिस काम के लिए दुनिया में आए थे उसे पूरा कर गए। डा. सुरेंद्र दलाल के जीवन का मकसद दशकों से चले आ रहे किसान-कीट विवाद को सुलझाकर दुनिया को कीटनाशक रहित खेती का संदेश देना था और यह संदेश उन्होंने दुनिया को दे दिया। डा. सुरेंद्र दलाल ने फसलों पर अपने सफल प्रयोगों से यह साबित करके दिखा दिया कि बिना कीटनाशकों के खेती हो सकती है और इससे उत्पादन पर भी कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। इसका प्रमाण उन्होंने दुनिया के सामने रख दिया। डा. दलाल के प्रयासों से वर्ष 2008 में निडाना के खेतों से शुरू हुई कीट क्रांति की इस मुहिम का असर अकेले जींद जिले ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों में भी नजर आने लगा है। इसी का परिणाम है कि दूसरे प्रदेशों से भी किसान यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आने लगे हैं। डा. दलाल की इस मुहिम की सबसे खास बात यह है कि आज तक जो महिलाएं खेतों में सिर्फ पुरुषों का हाथ बटाती थी आज वो महिलाएं कीटों की मास्टरनी बनकर फसलों में आने वाले शाकाहारी तथा मांसाहारी कीटों पर प्रयोग कर रही हैं। 
 डा. सुरेंद्र दलाल के नेतृत्व में ललितखेड़ा में चल रही महिला किसान पाठशाला का फोटो।

खाप पंचायतों को दिखाई राह 

आनर किलिँग तथा तुगलकी फरमान सुनाने के नाम से बदनाम हो चुकी उत्तर भारत की खाप पंचायतों को डा. सुरेंद्र दलाल ने राह दिखाने का काम किया है। डा. दलाल ने वर्ष 2012 में दशकों से चले आ रहे किसान-कीट विवाद को सुलझाने के लिए खाप पंचायतों को किसानों की तरफ से फरियाद भेजी। किसानों की फरियाद को स्वीकार करने के बाद खाप प्रतिनिधियों को इस मसले पर फैसला करने के लिए लगातार 18 सप्ताह तक निडाना गांव के खेतों में जाकर किसानों के बीच बैठकर कक्षाएं लगानी पड़ी थी। इन कक्षाओं के बाद इस विवाद का फैसला करने के लिए खाप प्रतिनिधियों द्वारा जनवरी 2013 माह में निडाना में एक बड़ी खाप पंचायत बुलाकर इस पर फैसला सुनाना था लेकिन दिसम्बर माह में जाट आरक्षण के बाद यह पंचायत नहीं हो पाई। इस विवाद का फैसला अभी भी खाप पंचायतों के पास है। खाप पंचायतें इस विवाद पर क्या फैसला सुनाती हैं यह भले ही अभी भविष्य के गर्भ में हो लेकिन खाप पंचायतों को इस मुहिम में शामिल कर डा. दलाल ने खाप पंचायतों को राह दिखाने का काम किया। 

2002 में हुई कृषि विभाग की फजिहत से लिया सबक

डा. सुरेंद्र दलाल कृषि विभाग में ए.डी.ओ. के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2002 में कपास की फसल में अमेरीकन सूंडी के प्रकोप ने किसानों की नींद हराम कर दी थी। अमेरीकन सूंडी के प्रकोप से बचने के लिए किसानों से कपास की फसल में कीटनाशकों के 40-40 स्प्रे किए थे लेकिन इसके बाद भी उत्पादन बढऩे की बजाए कम हुआ। उत्पादन कम तथा लागत बढऩे के कारण किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। कृषि विभाग की इस असफलता पर इसी वर्ष एक इंगलिस न्यूज़ पेपर में कृषि विभाग के खिलाफ एक लेख प्रकाशित हुआ था और इस लेख से देश में कृषि विभाग की खूब फजिहत हुई थी। इस लेख से सबक लेकर डा. सुरेंद्र दलाल ने फसलों पर अपने प्रयोग शुरू कर कीट ज्ञान की मशाल जलाई। इस मुहिम में डा. सुरेंद्र दलाल के गुरु बने जिले के रुपगढ़ गांव के राजेश नामक किसान। 

महिलाओं को सिखाया फसलों पर प्रयोग करना

वर्ष 2008 में निडाना में किसान खेत पाठशाला शुरू हुई और यहां किसानों ने कीट ज्ञान हासिल करना शुरू किया। इसके बाद 2010 में निडाना में पहली महिला किसान पाठशाला की शुरूआत की गई। इस पाठशाला के सफल आयोजन के बाद 2012 में ललितखेड़ा में दूसरी महिला किसान पाठशाला चलाई गई। इस तरह कीटनाशक रहित खेती की इस मुहिम से आज निडाना, निडानी, ललितखेड़ा गांवों की लगभग 65 महिलाएं जुड़ चुकी हैं। जिन महिलाओं को पहले खेतों में पुरुषों का हाथ बटाते देखा जाता था आज वे महिलाएं कीट ज्ञान हासिल कर फसलों पर प्रयोग कर रही हैं। फसलों पर अपने सफल प्रयोगों के कारण ही कीटों की यह मास्टरनी पूरे वर्ष मीडिया की सुर्खियां बनी रही। 

ब्लाग के माध्यम से विदेशों में भी दिया कीटनाशक रहित खेती का संदेश  

कीट क्रांति के जन्मदाता डा. सुरेंद्र दलाल ने ब्लाग के माध्यम से विदेशों में भी कीटनाशक रहित खेती का संदेश दिया है। डा. सुरेंद्र दलाल द्वारा कीट साक्षरता केंद्र, अपना खेत अपनी पाठशाला, महिला खेत पाठशाला, प्रभात कीट पाठशाला ब्लाग पर कीटों के क्रियाकलापों तथा फसलों पर पडऩे वाले उनके प्रभाव की पूरी जानकारी दी जाती थी। डा. सुरेंद्र दलाल द्वारा लिखे गए इन ब्लागों को विदेशों में बड़ी उत्सुकता के साथ पढ़ा जाता है। आज लाखों लोग इन ब्लागों से जानकारी हासिल कर रहे हैं। 

मुहिम को संभालना किसानों के लिए बना चुनौती 

डा. सुरेंद्र दलाल द्वारा शुरू की गई कीटनाशक रहित खेती की मुहिम को संभालना इस मुहिम से जुड़े कीट कमांडो किसानों के लिए बड़ी चुनौती है। इसमें सबसे बड़ी मुश्किल किसानों को एकजुट करना है। कीट कमांडो किसान रणबीर मलिक, मनबीर रेढ़ू, महाबीर पूनिया, महिला किसान अंग्रेजो, मीना, गीता, राजवंती का कहना है कि डा. सुरेंद्र दलाल के चले जाने से उनकी इस मुहिम को बड़ा झटका लगा है। उनका यह अभियान नेतृत्व विहिन हो गया है। कीट कमांडो किसानों का कहना है कि डा. दलाल की इस मुहिम को संभालने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि ये मुहिम अकेले उनकी नहीं, बल्कि पूरी मानव जाति की है। इसलिए सभी को इसमें सहयोग करने की जरुरत है।  



कीट क्रांति के जन्मदाता को नम आंखों से दी विदाई


पंचतत्व में विलिन हुए डा. सुरेंद्र दलाल, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

26 मई को जाट धर्मशाला में होगी शोक सभा

नरेंद्र कुंडू 
जींद। लोगों की थाली को जहर मुक्त बनाने के लिए कीट क्रांति की मशाल जलाने वाले डॉ. सुरेंद्र दलाल का अंतिम संस्कार रविवार सुबह साढ़े 10 बजे उनके पैतृक गांव नंदगढ़ में किया गया। डा. सुरेंद्र दलाल के छोटे भाई विजय दलाल ने चिता को मुखाग्रि दी। नम आंखों के साथ लोगों ने डा. दलाल को अंतिम विदाई दी। उनके अंतिम संस्कार में आसपास के गांवों तथा दूर-दराज से आए किसानों सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। डा. दलाल की अंतिम यात्रा में शामिल लोगों के साथ-साथ पूरा नंदगढ़ गांव अपने इस लाल की याद में फफक-फफक कर रो रहा था। दुनिया को जहर से मुक्ति दिलवाने के लिए किसान-कीट की जंग को खत्म करने की मुहिम में अपनी जान गंवाने वाले डा. सुरेंद्र दलाल के अंतिम संस्कार में जींद प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा खुलकर दिखाई दी। अन्य जिलों से तो प्रशासनिक अधिकारिय उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए लेकिन जींद जिले का कोई भी आला अधिकारी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने नहीं पहुंचा। डा. सुरेंद्र दलाल की शोक सभा 26 मई को जाट धर्मशाला में की जाएगी। 
गौरतलब है कि डा. सुरेंद्र दलाल 7 फरवरी से बीमार चल रहे थे और शनिवार को उन्होंने हिसार के जिंदल अस्पताल में अंतिम सांस ली। कृषि जगत में डा. सुरेंद्र दलाल का अपना अलग से योगदान रहा है और उन्होंने अपना जीवन कीटनाशक रहित खेती को तो समर्पित किया ही साथ ही उन्होंने फसल में मौजूद कीटों के बचाव के लिए गांव निडाना में किसान कीट विवाद सुलझाने के लिए हर सप्ताह खाप पंचायत के प्रतिनिधियों को बुलाकर किसानों व कीटों में हुए विवाद को सुलझाने की मुहिम चलाई हुई थी। इससे पहले उन्होंने लगभग 5 वर्ष तक गांव निडाना में किसान खेत पाठशाला चलाकर कीटनाशक रहित खेती को नया आयाम दिया था, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे थे और प्रदेश से ही नहीं अन्य प्रदेशों से भी लोग कीटनाशक रहित खेती सीखने के लिए महिला खेत पाठशाला में आने लगे थे। 7 फरवरी को स्वायन फ्लू की चपेट में आने वाले डा. सुरेंद्र दलाल पिछले 3 महीनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे और लगातार कोमा में थे। उनके अंतिम संस्कार में जहां आसपास के दर्जनों गांवों के किसानों ने शामिल होकर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी, वहीं शहर के गणमान्य लोगों ने भी उनके अंतिम संस्कार में पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार में पहुंचने वालों में बराह तपा के अध्यक्ष कुलदीप ढांडा, हांसी के तहसीलदार रामफल कटारिया, पंचकूला की पी.ओ. राजबाला कटारिया, हिसार के कृषि उप-निदेशक रोहताश, डी.एच.ओ. डॉ. बलजीत भ्याण, खंड कृषि अधिकारी जयप्रकाश शर्मा, एस.डी.ओ. सुरेंद्र मलिक, ए.डी.ओ. कमल सैनी, ए.डी.ओ. सुनील, बलजीत लाठर, नंदगढ के पूर्व सरपंच जयसिंह दलाल, राजबीर कटारिया, शमशेर अहलावत, कामरेड फूल ङ्क्षसह श्योकंद, रमेशचंद्र, सुरेंद्र मलिक, वीरेंद्र मलिक, महावीर नरवाल, कामरेड प्रकाश, ताराचंद बागड़ी, कर्मचारी नेता सतपाल सिवाच, रामफल दलाल, सुनील आर्य तथा कीट कमांडो किसान भी मौजूद थे।
 डा. सुरेंद्र दलाल की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब। 


 डा. सुरेंद्र दलाल की चिता को मुखाग्रि देते छोटे भाई विजय दलाल।