महिला पाठशाला में कीटों की मास्टरनियों ने ढूंढ़ा एक नया कीट
विधार्थियों ने अपनी आंखों से देखा कैसे शाकाहारी कीटों को नियंत्रित करते हैं मांसाहारी कीट नरेंद्र कुंडू जींद। निडाना गांव के खेतों में चल रही की महिला किसान खेत पाठशाला के चौथे सत्र के दौरान शनिवार को महिला किसानों के साथ-साथ निडाना गांव के डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल के नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों ने भी पाठशाला में पहुंचकर मांसाहारी तथा शाकाहारी कीटों के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। पाठशाला में मौजूद विद्यार्थियों ने मांसाहारी कीटों को दूसरे कीटों का शिकार करते हुए भी अपनी आंखों से देखा और किस तरह से मांसाहारी कीट शाकाहारी कीटों को नियंत्रित करते हैं, इसके बारे में भी जानकारी हासिल की। कीटाचार्या महिलाओं ने स्कूली विधार्थियों को कपास की फसल में मेजर कीटों के नाम से मशहूर सफेद मक्खी, हरा तेला, चूरड़े के बारे में बारीकी से जानकारी दी। इसके साथ-साथ विधार्थियों को गुलाबी रंग की सुंडी, लोपा मक्खी तथा फौजन बिटल के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान महिला किसानों ने एक नये किस्म का कीट भी ढूंढ़ा, जिस पर महिला किसानों ने अपना शोध भी शुरू कर ...