कहीं बर्निंग भवन न बन जाए लघु सचिवालय की बिल्डिंग
कंडम पड़े लघु सचिवालय के फायर सेफ्टि उपकरण नरेंद्र कुंडू जींद। देश में आए दिन हो रही आगजनी की घटनाओं से यहां का जिला प्रशासन कोई सबक नहीं ले रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की यह लापरवाही लघु सचिवालय में कभी भी किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती है। यहां एक छोटी सी चिंगारी ज्वालामुखी बन सकती है और उस समय प्रशासनिक अधिकारियों के पास सिवाए तमाशा देखने के कुछ नहीं बचेगा। इस प्रकार अधिकारियों की यह चूक यहां रखे जरुरी दस्तावेजों के साथ-साथ सैंकड़ों जिंदगियों को पलभर में पिंघला सकती है। क्योंकि लघु सचिवालय में आग पर काबू पाने के लिए लगाए गए फायर सेफ्टी उपकरण पूरी तरह से कंडम हो चुके हैं और ऐसी कमरों में बैठे ये सरकारी बाबू इस ओर ध्यान देना मुनासिब ही नहीं समझते हैं। जिले के लगभग तमाम सरकारी कार्यालय लघु सचिवालय में चल रहे हैं। यहां रोजाना सैंकड़ों लोग अपने कामकाज के सिलसिले में आते हैं। सभी सरकारी कार्यालय इस बिल्डिंग में होने के कारण यहां पर अति महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रखे हैं। लेकिन लघु सचिवालय में फैली अव्यवस्थाओं के चलते यहां कुछ भी सुरक्षित नहीं है। और शायद प्रशासनिक अमला भी इनकी सुरक...