किताबों से नहीं बुनियाद से सीखकर खुद का ज्ञान पैदा करें किसान : दलाल
पंजाब के किसानों ने निडाना के किसानों से सीखे कीट प्रबंधन के गुर नरेंद्र कुंडू जींद। जिस तरह शहीदे आजम भगत सिंह ने मात्र 23 वर्ष की अल्प आयु में ही फांसी के फंदे को चुमकर देश में क्रांति का तूफान खड़ा कर अंग्रेजी हुकूमत के ताबूत में कील ठोकने का काम किया था, ठीक उसी तरह निडाना गांव के किसानों ने भी कीट प्रबंधन की यह मुहिम शुरू कर एक नई क्रांति को जन्म दिया है। निडाना गांव के खेतों से उठी क्रांति की यह लहर भोले-भाले किसानों को गुमराह कर उनकी जेबें तरासने वाले फरेबियों के ताबूत में आखरी कील साबित होगी। यह बात बरहा कलां बाराह खाप के प्रधान एवं खाप पंचायत के संयोजक कुलदीप ढांडा ने मंगलवार को निडाना गांव की किसान खेत पाठशाला में शहीद भगत सिंह के जिला नवां शहर (पंजाब) से आए किसानों को संबोधित करते हुए कही। पंजाब के कृषि विभाग द्वारा आत्मा स्कीम के प्रोजैक्ट डायरेक्टर सुखजींद्र पाल के नेतृत्व में जिला नवां शहर से 38 किसान व 6 कृषि अधिकारियों के एक दल को कीट प्रबंधन के गुर सीखने के लिए निडाना में दो दिन की अनावरण यात्रा पर भेजा गया था। इस अवसर पर कीट-किसान मुकदमे की सुनवाई के लिए खाप पं...