ऐसे कैसे होगा गांवों का विकास
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEigYQOMjQ_fAJV_A9hqSTJzqPR7gJGSNZW_0X5LkOQ0KIjSkUr-oFbzs1IWZHzyp8knZvg_kXi7zj1QLIzSRdFkcLjyHTSvchPWd4BBqyJt9_GjktVTgdK27-O6XYyeoM26L9znrBFkVOE/s320/09jndp19.jpg)
--अभी तक 301 में से महज 15 पंचायतों की जीपीडीपी हुई तैयार --बिना जीपीडीपी के पंचायतों को नहीं मिल पाएगी विकास के लिए ग्रांट --छह माह पहले दिए थे जीपीडीपी बनाने के आदेश नरेंद्र कुंडू जींद। गांवों के विकास का खाका तैयार करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) में पंचायत अधिकारी व ग्राम सचिव रूची नहीं दिखा रहे हैं। जीपीडीपी योजना के शुरू होने के छह माह बाद भी अभी तक जिले के 301 ग्राम पंचायतों में से महज 15 ग्राम पंचायतों की ही जीपीडीपी तैयार हो पाई है। ग्राम पंचायजों की जीपीडीपी तैयार नहीं होने के कारण गांव के विकास कार्यों पर ब्रेक लग गए हैं। यह है जीपीडीपी योजना ग्राम पंचायतों द्वारा पहले बिना प्लानिंग के ही विकास कार्य करवाए जाते थे। गांव के विकास के लिए किसी तरह की कोई प्लानिंग नहीं होती थी। केवल ग्राम सभा में ही गांव के विकास कार्यों पर चर्चा की जाती थी। पंचायत के पास विकास कार्यों की प्लानिंग नहीं होने के कारण कई बार सबसे जरूरी कार्य नहीं हो पाते थे। इस समस्या को दूर करने तथा गांवों का विकास करवाने के लिए केंद्र ...