दुनिया से विदा हुए कृषि क्षेत्र के अग्रदूत डा. सुरेन्द्र दलाल
किसानों को कीट ज्ञान का पाठ पढ़ाकर नामुमकिन को कर दिखाया मुमकिन
ब्लॉग के माध्यम से विदेशियों को भी दिखाई नई राह
कीटनाशक कंपनियों के साथ छेड़ा था शीत युद्ध
नरेंद्र कुंडूजींद। दुनिया को जहर मुक्त कृषि का संदेश देने वाले कृषि क्षेत्र के अग्रदूत डा. सुरेंद्र दलाल 18 मई को दुनिया से विदा हो गए। हरियाणा के हिसार जिले के जिंदल अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। डा. दलाल पिछले 3 माह से गंभीर बीमारी के चलते कोमा में थे। दिल्ली के फोर्टिज अस्पताल में उपचार के बाद डा. दलाल को हिसार के जिंदल अस्पताल में रैफर किया गया था। 19 मई को डा. दलाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नंदगढ़ (जींद) में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में प्रदेशभर के हजारों गणमान्य लोगों ने शामिल होकर नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। जैसे ही गांव में उनकी अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी पूरा नंदगढ़ गांव अपने डाक्टर के लिए फफक-फफक कर रो रहा था। महिलाओं ने घरों की खिड़कियों से घूंघट की आड़ से भरी आंखों से डा. दलाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनिय है कि हरियाणा प्रदेश के जिला जींद में डा. सुरेंद्र दलाल ने कृषि क्षेत्र को एक नई दिशा देने के लिए लीख से हटकर एक अलग मुहिम की शुरूआत की थी। उनका मानना था कि प्रकृति में संतुलन बनाने की स्वयं क्षमता है। कृषि क्षेत्र में भी बिना कीटनाशकों के छिड़काव व प्रकृति से छेड़छाड़ किए बिना अच्छी पैदावार ली जा सकती है। इसी संदेश को प्रमाणित करने के लिए उन्होंने जिला जींद के निडाना गांव में खेत पाठशाला के माध्यम से किसानों को जागरूक किया। डॉ. सुरेन्द्र दलाल की इस मुहिम का परिणाम यह रहा कि जिले के लगभग 500 किसानों ने फसलों में बिना कीटनाशक छिड़काव के लगातार पांच साल से रिकार्ड तोड़ पैदावार ली। जिसके चलते इसी मुहिम की प्रसिद्ध देश के कोने-कोने में फैल गई। उनका मानना था कि दुनियाभर की कृषि क्षेत्र की चुनिदा कंपनियां अपने निजी स्वार्थ के चलते किसानों को भ्रमित कर उनका शोषण कर रही हैं। डा. सुरेंद्र दलाल की इसी जिज्ञासा ने किसानों का मार्गदर्शन कर उन्हें जागरूक करने का काम किया। डा. सुरेंद्र दलाल का मामना था कि फसलों में 2 किस्म के कीट मौजूद होते हैं। इनमें एक किस्म शाकाहारी तथा दूसरी मांसाहारी कीटों की होती है। शाकाहारी तथा मांसाहारी कीट किसानों को लाभ या हानि पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि अपनी वंशवृद्धि के उद्देश्य से आते हैं और पौधे अपनी जरुरत के अनुसार भिन्न-भिन्न प्रकार की सुगंध छोड़कर शाकाहारी तथा मांसाहारी कीटों को अपनी सुरक्षा के लिए आमंत्रित करते हैं लेकिन कीटनाशक कंपनियां किसानों को शाकाहारी कीटों का डर दिखाकर भ्रमित कर उन्हें अपने मक्कड़ जाल में फांस लेती हैं और भोले-भाले किसान जानकारी के अभाव में शाकाहारी कीटों को अपना दुश्मन समझ बैठते हैं। अंधाधुंध कीटनाशकों का छिड़काव कर फसलों को बचाने में जुट जाते हैं। कंपनियों के निजी स्वार्थ के चलते ही पिछले लगभग 4 दशकों से कीटों और किसानों के बीच यह जंग छिड़ी हुई है और इस जंग में न जाने कितने किसान अपनी जान गंवा चुके हैं। फसलों में कीटनाशकों के अंधाधुंध इस्तेमाल से हमारी भोजन की थाली जहरयुक्त हो चुकी है।
बॉक्स
चुपके-चुपके निडाना के खेतों से हुई तीसरी क्रांति की शुरूआत
श्वेत क्रांति और हरित क्रांति ने देश की धरती पर दस्तक दी। हरितक्रांति की आड़ में रासायनिक कंपनियों ने भी देश के किसानों पर अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी। इसी का परिणाम है कि दुनियाभर के किसान यह मान बैठे हैं कि बिना कीटनाशकों के खेती संभव नहीं है लेकिन डा. सुरेंद्र दलाल ने लीक से हटकर कीट ज्ञान क्रांति की मशाल जलाई और यह सिद्ध कर दिखाया कि बिना कीटनाशकों का प्रयोग किए भी अच्छी पैदावार ली जा सकती है। डा. दलाल ने वर्ष 2008 में निडाना गांव के खेतों में पहली किसान पाठशाला की शुरूआत की थी। पहले पाठशाला के दौरान आधा दर्जन किसान ही उसकी मुहिम में जुड़ पाए थे, लेकिन उन किसानों द्वारा बिना कीटनाशक रहित खेती से रिकार्ड उत्पादन लिए जाने पर आसपास के किसान भी अचभित रहे गए और बाद में देखते ही देखते गांव निडाना तथा आसपास के दर्जनों गांवों के लगभग 500 किसानों ने कीटनाशक के खिलाफ शंकनाद किया और अपने खेतों में कीटनाशक के छिड़काव के बिना ही रिकार्ड उत्पादन किया। इस मुहिम को देखकर दुनिया के चुङ्क्षनदा वैज्ञानिकों ने यह दावा तक कर दिया था कि हरियाणा प्रदेश के जिला जींद के निडाना गांव के खेतों में चुपके-चुपके तीसरी क्रांति की शुरूआत हो चुकी थी।कृषि विभाग की फजिहत ने पैदा किया जनून
वर्ष 2002 में कपास की फसल में अमेरिकन सूंडी के प्रकोप ने देश के किसानों को भयभीत कर दिया था। कृषि विभाग भी किसानों को इस मुसिबत से निजात दिलाने में पूरी तरह से विफल रहा था। इस वर्ष किसानों ने कपास की फसल में 40-40 कीटनाशकों के स्प्रे किए थे। इसके बावजूद भी किसानों का उत्पादन बढऩे की बजाए घटा था। इससे किसानों के सामने भारी आॢथक संकट गहरा गया और किसान आत्महत्या करने पर विवश हो गए थे। इसी दौरान एक अंग्रेजी के न्यूज पेपर में एक लेख प्रकाशित हुआ और लेख में जमकर कृषि विभाग फजिहत हुई। इस अवधी में डा. सुरेंद्र दलाल कृषि विभाग में ए.डी.ओ. के पद पर कार्यरत थे। इसी ने डा. दलाल को सोचने पर मजबूर कर दिया। इसी का परिणाम है कि आज डा. दलाल के इस जनून की बदौलत ही जींद ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों के किसान जींद के किसानों से प्रशिक्षण लेने पहुंच रहे हैं। इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अमेरिक सूंडी के प्रकोप को खत्म करने के लिए असंभव माने जाने पर डॉ. सुरेन्द्र दलाल ने अपनी मुहिम के माध्यम से संभव करके दिखाया। जिसके बाद देश के बड़े-बड़े वैज्ञानिक उनकी मुहिम के कायल हो गए।रामदेव भी थे डा. दलाल के कायल
योग गुरु बाबा रामदेव ने देश में और्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए देशभर के करीबन 12 चुनिन्दा कृषि वैज्ञानिकों को उत्तराखंड स्थित पतंजलि योगपीठ में आयोजित गोष्ठी में आमंत्रित किया था। इस गोष्ठी में सभी कृषि वैज्ञानिकों को अपने-अपने विचार रखने के लिए समय निर्धारित किया था लेकिन जैसे ही इस गोष्ठी में डा. सुरेंद्र दलाल ने बोलना शुरू किया तो मानों उनके लिए यह समय सीमा की शर्त समाप्त हो गई। डा. दलाल जैसे-जैसे उदहारण सहित अपने विचार गोष्ठी में रखते गए तो, वैसे-वैसे ही गोष्ठी मे मौजूद सभी बुद्धिजीवी लोगों की उत्सुकता बढ़ती चली गई। खुद बाबा रामदेव भी डा. दलाल को बोलने से नहीं रोक पाए। डा. दलाल के अनुभव को देखकर योग गुरु बाबा रामदेव ने उन्हें अपने साथ जोडऩे के लिए आमंत्रित किया लेकिन डा. दलाल को योगगुरु का यह आफर भी बंधन में बांध नहीं पाया। क्योंकि डा. दलाल का लक्ष्य तो केवल धरतीपुत्रों को जागरूक कर आत्म निर्भर बनाना था।धरती से जुड़े हुए अधिकारी थे डा. दलाल
डा. सुरेंद्र दलाल एक कृषि से जुड़े हुए अधिकारी थे। डा. दलाल किसानों के साथ खेत की मेढ़ पर बैठकर अपनी रणनीति तैयार करते थे और किसानों के साथ अधिकारी की तरह नहीं एक किसान की तरह पेश आते थे। इसी का परिणाम था कि कोई भी किसान उनकी बात को न चहाकर भी टाल नहीं पाता था। डा. दलाल हवा में नहीं बल्कि धरातली फैसले लेने में काफी सक्षम थे।डा. दलाल के मुख्य ब्लाग
1. कीट साक्षरता केन्द्र
2. अपना खेत अपनी पाठशाला3. महिला खेत पाठशाला
4. प्रभात कीट पाठशाला
डॉ. सुरेन्द्र दलाल का फाइल फोटो। |
डॉ. सुरेन्द्र दलाल की महिला खेत पाठशाला में कीटों की पहचान करती महिलाएं। |
किसान खेत पाठशाला में भाग लेती महिला किसान तथा कीटों के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. सुरेन्द्र दलाल। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें