मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचे 4 बदमाश

बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में असलाह बरामद

नरेंद्र कुंडू 
जींद। जींद पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। सोमवार रात को बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक गिरोह के 4 बदमाशों को काबू कर उनके कब्जे से 4 पिस्टल, 1 राइफल, 3 बंदूकों सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस पूछताछ में चारों बदमाशों ने पहले भी 2 हत्याओं में संलिप्त होने की बात स्वीकारी है। चारों बदमाश यू.पी. से हथियारों की खरीद के सिलसिले के लिए जा रहे थे और यू.पी. से हथियारों की खरीद के बाद जींद में 3 लोगों की हत्या की योजना बनाई हुई थी। पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई अन्य मामलों से पर्दा उठने की संभावना है।  
पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सी.आई.ए. पुलिस नरवाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि कई 
 पत्रकारों से बातचीत करते पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह  राणा।
नौजवान लड़के भारी मात्रा में असला-अमुनेशन लेकर घूम रहे हैं, जो उचाना, जीन्द, नरवाना में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर सहायक उप-निरीक्षक जोगेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ कैंची मोड़ डूमरखां कलां के पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी तो पुलिस को नरवाना की तरफ  से 2 बाइक आती दिखाई दी, जिस पर पुलिस पार्टी ने बाइकों को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन बाइस सवार युवकों ने बाइकों को वापस मोड़ लिया। पुलिस पार्टी ने जब इनका पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए। उधर से पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर बाइक सवार चारों बदमाशों को काबू कर लिया। पुलिस ने जब चारों बदमाशों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से कारतूस से भरा एक 9 एम.एम. का पिस्तौल, 32 बोर के 2 पिस्तौल, 315 बोल का एक पिस्तौल बरामद हुआ। इसके अलावा उनके कब्जे से 315 बोर की मैगजीन वाली एक राइफल, 2 बंदूकें तथा 315 बोर की एक बंदूक और 45 कारतूस 
 बदमाशों के कब्जे से पकड़े गए हथियार।
बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में बदमाशों की पहचान नवनीत पुत्र धर्मपाल निवासी राखी शाहपुर, कुलबीर उर्फ कुल्लू पुत्र धर्मबीर निवासी कोथ कलां, दिनेश उर्फ  दिन्ना पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मोहनगढ़ छापड़ा, विजय उर्फ  पौली पुत्र फते सिंह निवासी कहसून के रुप में हुई।

पुलिस पूछताछ में कबूली हत्या में शामिल होने की बात 

 पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में चारों बदमाशों ने करीब एक साल पहले कोथ कलां गांव में घर में घुसकर मास्टर अमरजीत की गोलियां मारकर हत्या करने तथा मार्च 2013 में बडऩपुर गांव के नजदीक कार सवार प्रदीप उर्फ  काला पुत्र चन्द्र भान निवासी डोहाना खेड़ा की गोलियां मारकर हत्या करने की बात कबूली है। इसके अलावा फिलहाल यह चारों बदमाश जींद जिले में कई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे और इसके लिए हथियारों की खरीद के लिए यू.पी. जा रहे थे। यू.पी. से हथियार लाने के लिए यह बदमाश जींद से गाड़ी छीनने की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। इन बदमाशों द्वारा द्वारा यू.पी. से हथियारों की खरीद के बाद जींद में 3 लोगों की हत्या की घटना को अंजाम देने की योजना थी। उन्होंने बतताया कि यह चारों बदमाश विजय गैंग के हैं और विजय के इशारों पर काम करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों युवकों को पूछताछ के लिए हिरास्त में लिया गया है। पूछताछ के दौरान कई अन्य घटनाओं से भी पर्दा उठने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए सिटी थाना प्रभारी कप्तान सिंह
 मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश।
, दीपक कुमार तथा सी.आई.ए. टीम की पीठ थपथपाई। 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति में रखा कदम : धर्मपाल प्रजापत

किसानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना ईगराह का मनबीर रेढ़ू

सेवा भारती संस्था समाज के सहयोग से नि:स्वार्थ भाव से कार्य करती है : डॉ. सुरेंद्र पाल