जींद की धरती पर दादा की विरासत का वारिश बना गया डॉ. अजय चौटाला का परिवार
कहा, मैं अपने बेटे दुष्यंत को तुम्हें सौंप कर जा रहा हूं
--काफी लंबे समय से खुड़े लाइन रहे अजय के नजदीकी कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
--चौधरी देवीलाल की तर्ज पर 9 दिसंबर को जींद की धरती पर ही होगा समस्त हरियाणा सम्मेलन
--चंडीगढ़ में बैठकर चौधरी देवीलाल की विचारधारा को खोखला करने का काम कर रहे हैं कुछ लोग
जींद, 17 नवंबर (नरेंद्र कुंडू) :- जींद के जिस मैदान से चौधरी देवीलाल ने न्याय युद्ध की शुरूआत कर हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा परिवर्तन करने का काम किया था, उसी मैदान पर 32 वर्ष बाद चौधरी देवीलाल के पोते डॉ. अजय चौटाला ने भारी भीड़ जुटा कर उनकी विरासत का वारिश बनने का काम किया। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के अभय चौटाला के पक्ष में जाने से चौधरी देवीलाल की जो विरासत अभय चौटाला के पक्ष में जाती नजर आ रही थी, उस विरासत को शनिवार को डॉ. अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मिले भारी जनसमर्थन के माध्यम से अपने पक्ष में कर लिया। डॉ. अजय चौटाला के परिवार के प्रति लोगों में काफी सहानुभूति नजर आई। डॉ. अजय चौटाला, दुष्यतं चौटाला व दिग्विजय चौटाला से मिलने के लिए लोगों में काफी उत्साह था। डॉ. अजय चौटाला के जेल में जाने के बाद अभय चौटाला द्वारा खुड़े लाइन लगाए गए डॉ. अजय चौटाला के नजदीकी कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखा। हजारों की संख्या में जींद में पहुंचे कार्यकर्ता अजय चौटाला व दुष्यंत चौटाला से मिलने के लिए बेताब नजर आ रहे थे। अब आगामी 9 दिसंबर को जींद की इसी धरती से डॉ. अजय चौटाला प्रदेश स्तरीय रैली कर अपनी नई पार्टी की शुरूआत करेंगे। जींद में शनिवार को हुए कार्यकर्ता सम्मेलन ने पूरी तरह से रैली का स्वरूप धारण कर लिया था। हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में डॉ. अजय चौटाला ने दरियादिल दिखाते हुए इनैलो पार्टी व चश्मा अपने भाई अभय चौटाला को सौंप दिया। इससे लोगों की सहानुभूति अजय चौटाला के परिवार के प्रति ओर भी ज्यादा बढ़ गई। डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि वह 20 को वापिस जेल जा रहे हैं और आपके द्वारा दिए गए त्यागपत्रों को वह ओमप्रकाश चौटाला को दिखा कर बताएंगे कि असली पार्टी तो यहां है, दूसरी तरफ तो लोग पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।
चौधरी देवीलाल व अजय चौटाला के परिवार के पक्ष में लगे नारे
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दीप पैलेस में मौजूद कार्यकर्ताओं ने चौधरी देवीलाल, डॉ. अजय चौटाला, दुष्यंत, दिग्विजय व नैना चौटाला के पक्ष में ही नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा ओमप्रकाश चौटाला के पक्ष में नारे लगाने से भी परहेज रखा गया। चौधरी देवीलाल व अजय चौटाला के परिवार के पक्ष में लग रहे इन नारों से यह साफ हो गया कि डॉ. अजय चौटाला अपने दादा चौधरी देवीलाल की विरासत के वारिश बनने में सफल हो गए हैं।
अपने बेटे दुष्यंत को तुम्हें सौंप कर जा रहा हूं
डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि जब तक मैं राजनीति में रहा तब तक पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया। कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी लेकिन मेरे जेल में जाने के बाद दुष्यंत और दिग्विजय ने मेरी कमी को पूरा करने का प्रयास किया। इसलिए अब मैं दुष्यंत को आप लोगों को सौंप कर जा रहा हूं। आप लोगों को ही इनका ख्याल रखना है।
मैं तो कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए सजा भुगत रहा हूं।
डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि मेरे ऊपर न तो कोई एफआईआर है और न ही मैंने कोई जुर्म किया है लेकिन फिर भी मैं 10 वर्षों की सजा काट रहा हूं क्या यह सब मैं मुख्यमंत्री बनने के लिए कर रहा हूं। मैं तो कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए यह सजा काट रहा हूं।
अभय से पूछो राजस्थान बीजेपी के लिए वोट मांगने क्यों जाता है।
डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि कुछ लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं कि मैंने तो 10 साल राजस्थान में राजनीति की लेकिन मैंने वहां राजनीति चौधरी देवीलाल की विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए की। डॉ. चौटाला ने कहा कि कभी आपको अभय मिले तो उससे यह जरूर पूछना कि वह राजस्थान अपने साले के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट मांगने क्यों जाता है। राजस्थान में अब फिर चुनाव हैं वहां वह अब फिर वोट मांगने के लिए जाएगा।
कुछ लोग चंडीगढ़ में बैठकर कर रहे हैं फर्जी काम
डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि कुछ लोग चंडीगढ़ में बैठकर फर्जी काम कर रहे हैं। मुझे पार्टी से निष्कासित किया गया जबकि मैंने तो पार्टी विरोधी कोई काम किया ही नहीं। पार्टी से निकालने से पहले मेरी अपील या दलिल तक नहीं सुनी गई। बिना मेरी अपील सुनने ही मुझे पार्टी से निकाल कर प्रजातंत्र का गला घौंटने का काम किया गया है। डॉ. चौटाला ने कहा कि 12 नवंबर को मुझे पार्टी से निष्कासित किया गया और 15 नवंबर को ओमप्रकश चौटाला से पत्र पर साइन करवाए गए।
दुष्यंत तुम आगे बढ़ो मैं तुम्हारे साथ हूं
विधायक नैना चौटाला ने कहा कि मैं तो मां हूं इसलिए मुझे दुष्यंत व दिग्विजय के निष्कासन का ज्यादा दुख है। नैना चौटाला ने कहा कि कुछ लोग उन्हें पेड कांग्रेसी बता कर उनका अपमान कर रहे हैं लेकिन उनका बेटा दुष्यंत चंडीगढ़ में डंका बजा कर यह साबित करेगा कि कौन पेड कांग्रेसी है और कौन असली लोकदली। नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत तुम आगे बढ़ो मैं तुम्हारे साथ हूं।
कुछ विधायकों को बनाया हुआ है बंधक : दिग्विजय
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में कुछ विधायकों को जबरदस्ती बंधक बनाया हुआ है, जैसे ही वह वहां से आजाद होंगे वह सीधे उनके पास पहुंचेंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उनके झंडे का रंग हरा ही रहेगा।
जनप्रिय होना कोई अपराध तो नहीं : दुष्यंत
सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कौनसी गलती है हमारी यह तो बता दो, कौनसी अनुसाशनहीनता है हमारी यह तो दिखा दो, यदि जनप्रिय होना कोई अपराध है तो जो सजा दो यह मर्जी है तुम्हारी। दुष्यंत ने कहा कि कुछ लोग चौधरी देवीलाल की विचारधारा को खोखला करने का काम कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि उन्हें इनैलो से निकाल दिया गया लेकिन अब वापिस इनैलो में लौटने को उनका जहन नहीं मानता है इसलिए वह अब अलग पार्टी बना कर अपनी लड़ाई लड़ेंगे और अपने कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए इतना संघर्ष करेंगे कि ओमप्रकाश चौटाला भी उनके साथ ही मंच पर आकर उनके साथ खड़े होंगे।
चौधरी चरण सिंह ने की थी चौधरी देवीलाल की छुट्टी
सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने चौधरी देवीलाल की पार्टी से छुट्टी की थी तो चौधरी देवीलाल ने राजनीति में अपना वर्चस्व स्थापित किया था। जब चौधरी देवीलाल ने चौधरी ओमप्राकश चौटाला की पार्टी से छुट्टी की तो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने राजनीति में नया मुकाम हासिल किया अब चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने उनकी छुट्टी की है तो वह राजनीति में नया स्थान हासिल कर अपने साथ लगे कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान बढ़ाएंगे।
मोदी व राहुल के साथ लडऩी है लड़ाई
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजा दशरथ ने भगवान श्रीराम को भी वनवास दिया था। कौरव ने पांडवों को भी वन में भेज दिया था अब उन दोनों भाइयों के साथ भी यही हुआ है लेकिन वह वनवास काट कर फिर से राज्य प्राप्त करने का काम करेंगे। सांसद ने कहा कि उन्हें इनैलो के साथ लड़ाई नहीं लडऩी है क्योंकि उनकी असली लड़ाई तो नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी के साथ है। यदि वह इनैलो के साथ उलझ गए तो मोदी व राहुल के साथ लड़ाई कौन लड़ेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें