संदेश

Frjiwada लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लाइसेंस बनाने की आड में चल रहा लूट का खेल

आवेदकों वसूली जा रही है मनमर्जी की फीस, फीस लेने के बाद नहीं दी जाती स्लीप नरेंद्र कुंडू जींद। सफीदों प्रशासन ने अपने तहसील कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को लूट की खुली छूट दे रखी है। यहां कर्मचारियों द्वारा परिचालक व ड्राइविंग लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण के नाम पर खुलेआम आवेदकों की जेबें तरासी जा रही हैं और प्रशासनिक अधिकारी इस ओर से चुपी साधकर उनकी इस लूट पर अपनी मोहर लगा रहे हैं। तहसील परिसर में स्थित एसडीएम कार्यलय की लाइसेंस नवीनीकरण शाखा में मौजूद कर्मचारी ड्राइविंग व परिचालक लाइसेंस बनाने व लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर आवेदकों से मनमर्जी की फीस वसूल रहें। इतना ही नहीं आवेदकों से फीस वसूलने के बाद इन कर्मचारियों द्वारा आवेदकों को किसी तरह की स्लीप भी नहीं दी जाती है। इस प्रकार इन कर्मचारियों द्वारा आवेदकों की जेबें तरासने के साथ-साथ  सरकार को भी चूना लगाया जा रहा है। सफीदों की तहसील परिसर में स्थित एसडीएम कार्यालय की लाइसेंस नवीनीकरण शाखा आज-कल भ्रष्टाचार का अड्डा बनी हुई है। इस शाख में मौजूद कर्मचारियों के लिए न तो कोई नियम है और न ही कोई कायदे कानून। इस शाखा मे...