पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति में रखा कदम : धर्मपाल प्रजापत
उनके पिता पूर्व मंत्री परमानंद की मेहनत से जींद में खुला था मिनी जू व जेबीटी प्रशिक्षण केंद्र जींद विधानसभा में पूर्व मंत्री परमानंद के बाद कंडेला खाप से आज तक नहीं बन पाया कोई विधायक नरेंद्र कुंडू जींद, 15 सितम्बर : प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने मैदान में उतर कर कसरत शुरु कर दी है। राजनीति का गढ़ कहे जाने वाले जींद जिले के जींद विधानसभा से जन नायक जनता पार्टी (जजपा) ने पिछड़ा वर्ग पर अपना दाव खेला है। जजपा ने पूर्व मंत्री परमानंद के बेटे इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत को अपने प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा है। इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत का कहना है कि उन्हें यह टिकट मिलना उनके पिता की स्वच्छ राजनीतिक छवि तथा उनकी मेहनत व पार्टी के प्रति वफादारी का परिणाम है। अब अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए वह राजनीति में आए हैं। धर्मपाल प्रजापत ने बताया कि उनके पिता के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल के साथ घनिष्ठ संबंध थे और 1987 में उनके पिता परमानंद ने कांग्रेस के दिग्गज नेता मांगेराम गुप्ता को 8102 मतों से ...