सावधान ! सस्ते के नाम पर परोसा जा रहा है जहर
बेलगिरी तथा शिकंजी के नाम पर पिलाया जा रहा कैमिकलयुक्त जूस पाऊडर से तैयार किया जाता है बेलगिरी तथा आम का जूस प्रवासी मजदूरों ने डाला शहर में डेरा, जगह-जगह लगाई जूस की रेहडिय़ां स्मेक में प्रयोग होने वाले केमिकल से तैयार होता है बेलगिरी का जूस नरेंद्र कुंडू जींद। सावधान! यदि आप गर्मी के मौसम में बेलगिरी, शिकंजी, मैंगोशेक से गला तर करने की सोच रहे हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। जूस के नाम पर आपको खुले में जहर पिलाया जा रहा है। इन दिनों शहर में खुलेआम लोगों को केमिकल युक्त जूस पिलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस तरफ कोई कदम नहीं उठा रहा है। शहर में भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने डेरा डाला हुआ है जो खुलेआम इस काम को अंजाम दे रहे हैं। यह प्रवासी मजदूर लोगों को यह जहर पिलाकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। फलों की कीमत ज्यादा लेकिन जूस की कीमत कम दुकानदार द्वारा केमिकल से तैयार करके दिखाया गया केमिकलयुक्त जूस। बाजार में इन दिनों बेलगिरी 60 रुपये किलो तथा आमों की कीमत 80 से 100 रुपये किलो बिक रहे हैं। ऐसे में...