पुलिस के हाथ लगी सफलता
एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश जिले में चोरी की 45 घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली नशे की पूर्ति के लिए देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम नरेंद्र कुंडू जींद। शुक्रवार को जींद पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पिछले लंबे समय से शहर के लोगों तथा पुलिस महकमे के लिए सिरदर्द बन चुके एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पूछताछ में 45 चोरियों की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछा कर रही है। पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी स्मैक के नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोर गिरोह के पकड़े जाने के बाद शहर के लोगों ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है। पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से यह गिरोह जींद जिले में पूरी तरह से सक्रीय था। जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों के कारण यह चोर गिरोह जिले के लोगों तथा जिला पुलिस के लिए